एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके पहले दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थे- भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल. सेशन 'टीम इंडिया का धुरंधर' में उनसे हुई क्या खास बातचीत, जानने के लिए देखें ये पूरा सेशन.