बिग बॉस 14 फेम जान कुमार सानू, एक शानदार ट्रांसफॉर्मेशन से निकले. उन्होंने अपनी टोंड और दुबले शरीर से सभी को हैरान कर दिया, हाल ही में उन्होंने इसके लिए एजाज खान और सिद्धार्थ शुक्ला को श्रेय दिया. ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, जान ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बातचीत की. उन्होंने कबूल किया कि एजाज खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें वर्कआउट के लिए प्रेरित किया. जान ने यह भी खुलासा किया कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से खौफ में हैं और हमेशा उनके सबसे बड़े प्रशंसक रहेंगे.
इंटरव्यू के दौरान जान ने किया खुलासा
"लॉकडाउन के दौरान मैंने इतना जंक फूड खाना शुरू कर दिया कि मैंने अपने स्वास्थ्य की परवाह करना बंद कर दिया था. मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था, कहीं नहीं जाना था, इसलिए आप बस घर पर बैठकर घर में रखा समान देख रहे हैं और सिर्फ खाना खा रहे हैं. दूसरे लॉकडाउन के दौरान मैंने कुछ हेल्दी हैबिट पर ध्यान दिया, जैसे मैं हर दिन कसरत करता हूं."
उन्होंने आगे खा, "जब मैं बिग बॉस के घर के अंदर था, तो एजाज भाई ने मुझे बहुत प्रेरित किया. यहां तक कि सिद्धार्थ शुक्ला ने भी. उन्होंने मुझे यह टिप भी दी कि अगर आपको अपनी फ़्रस्ट्रेशन दूर करनी है, तो वर्कआउट से आपको बेहद मदद मिलेगी और इससे वास्तव में मदद मिली, और यह मेरा डेली रूटीन बन गया. अब, अगर मैं कसरत नहीं करता तो मुझे लगता है कि दिन अधूरा है. मैं कार्डियो करना सुनिश्चित करता हूं, अगर वजन नहीं है."
सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह
जान: सिद्धार्थ शुक्ला का मैं सबसे बड़ा फैन हूं
जान, जिन्होंने शुरू से यह कहा है कि वे सिद्धार्थ शुक्ला के सबसे बड़े प्रशंसक हैं, उन्होंने कहा, "बिग बॉस 14 के आने के बाद मैंने सिद्धार्थ शुक्ला से एक बार बात की थी. मैं वास्तव में उनसे खौफ में था. मुझे लगता है कि मैं हमेशा उनसे खौफ में रहूंगा. हम घर के अंदर कितने भी दिन साथ रहे, वह हमेशा मेरे लिए सीजन 13 के विजेता 'सिद्धार्थ शुक्ला' रहेंगे और सिर्फ आज नहीं, कल अगर मैं जीवन में कहीं पहुंच जाऊं या कुछ बन जाऊं, तो भी वह मेरे लिए सिद्धार्थ शुक्ला ही रहेंगे और मैं हमेशा उनका सबसे बड़ा प्रशंसक रहूंगा. मैंने एक बार सिद्धार्थ से बात की थी और वास्तव में उनसे बात करते हुए मुझे पसीना आ रहे थे. उनके साथ घर में रहने और उनके साथ नियमित रूप से बातचीत करने के बाद भी यह वास्तव में मेरे लिए एक फैन मोमेंट था. उन्होंने मुझे जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और हमने जल्द ही मिलने की बात की.
श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं
लेकिन जब से हम बाहर आए हैं तब से स्थिति खराब है और वह भी काम में व्यस्त हो गए हैं. मुझे याद है कि बीबी 14 के घर में हर रोज सोने से पहले हम उनके लिए लिविंग रूम में जैमिंग सेशन किया करते थे. तो इन सबके बाद भी अगर मैं उनसे कहीं मिलूं या उनसे बात करूं, तो भी मैं अविश्वास में रहूंगा. मैं हमेशा सिद्धार्थ शुक्ला का प्रशंसक रहूंगा और जब भी मुझे उनके साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा, मैं बेहद खुश रहूंगा."
बिग बॉस 14 के घर में आने से लेकर अब तक जान ने काफी वजन कम किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बीबी से बाहर आने के बाद अपना वजन कम करने का फैसला किया. 92 किलोग्राम से, वह अब 70 किलोग्राम हैं और अब अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं.