टीवी का पॉपुलर गेम शो 'द बिग पिक्चर' दर्शकों का मनोरंजन करता नजर आ रहा है, लेकिन इस वीकेंड शो का फिनाले एपिसोड प्रसारित होने वाला है. इस शो में करण जौहर और काजोल के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आएंगे. कलर्स चैनल ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के बीच के कई मजेदार और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
प्रोमो हो रहा वायरल
वीडियो की शुरुआत होती है शत्रुघ्न सिन्हा के स्टेज पर एंट्री मारने से. वह बेटी सोनाक्षी सिन्हा के साथ डांस करते हुए एंट्री लेते हैं. इसके साथ ही जैसे ही शत्रुघ्न सिन्हा स्टेज पर आते हैं, रणवीर सिंह उनके पैर छूते हैं. सोनाक्षी यह देखकर कहती हैं कि रणवीर सिंह को देखकर लोगों को क्या हो जाता है, यह क्या हो रहा है? मैं पहली बार इस तरह से पापा को डांस करते देख रही हूं. इसपर शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि बहुत जान है अभी.
स्टेज पर शत्रुघ्न सिन्हा की बायोपिक के बारे में भी बात होती है. शत्रुघ्न का मन है कि रणवीर सिंह उनकी बायोपिक में लीड रोल निभाएं, अगर बनती है तो. साथ ही एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के डायलॉग 'खामोश' को लेकर भी चर्चा होती नजर आती है. इसी बीच शत्रुघ्न सिन्हा बेटी सोनाक्षी की पहली फिल्म थिएटर में देखने जाने को लेकर बताते हुए इमोशनल हो जाते हैं. वह कहते हैं कि मुझे गर्व महसूस हुआ और मैंने कहा कि घर पर स्टार बॉर्न हो चुका है, लेकिन कहीं यह स्टारडम पैरेंट्स से इन्हें दूर न कर दे. सोनाक्षी अपने पिता को संभालती दिखाई देती हैं.
जब शत्रुघ्न सिन्हा को चुकानी पड़ी थी स्टारडम की कीमत, लौटाए साइन की हुई फिल्मों के पैसे
शत्रुघ्न सिन्हा यह भी बताते हैं कि उनकी आवाज इतनी सख्त है कि सोनाक्षी उनसे डरती नहीं थीं. बल्कि वह बचपन में सोनाक्षी के लिए गाना गाते थे. 'ब्लैकमेल' फिल्म का गाना 'शरबती तेरी आंखों की' गाना सुनकर सोनाक्षी सो जाती थीं. उन्हें यह गाना बेहद पसंद था. वीडियो कॉल पर शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और बेटे भी इस दौरान रहते हैं.