तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है. 12 साल तक शो में अंजलि के रोल में दिखने वाली नेहा के यूं अचानक चले जाने से फैंस काफी निराश हुए. खबरें थीं कि नेहा और प्रोडेक्शन के बीच कुछ विवाद था, जिसके बाद नेहा ने शो छोड़ दिया.
क्या बोले असित मोदी?
अब शो के मेकर असित मोदी ने नेहा की एग्जिट पर रिएक्ट किया है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्य में असित मोदी ने कहा- नेहा मेहता हमेशा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा रहेंगी. 12 साल किसी के साथ काम करना आपको एक रिलेशन में बांध देता है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जाता. शो छोड़ने के निर्णय पर दोनों तरफ से सहमति हुई. अंजलि मेहता के किरदार और शो में उनके योगदान की टीम में हर कोई सराहना करता है. आगे भविष्य में कभी हमारे पास उन्हें हमारे किसी भी प्रोजेक्ट में शामिल करने मौका मिला तो हम निश्चित रूप से उन्हें लेंगे.
मालूम हो कि पिंकविला से बातचीत में नेहा ने कहा था- 'मैं असित मोदी की रिस्पेक्ट करती हूं. मुझे मेरे भगवान पर भरोसा है. इसलिए भी मैं कह सकती हूं कि कभी-कभी खामोशी बोलती है. मुझे इसमें विश्वास है. मुझे एक खूबसूरत लाइफ जीनी है और अपनी ऑडियंस और दुनिया के लिए अच्छा काम करना जारी रखना है. वहीं मैं विश्वास रखती हूं कि हर अंत एक अच्छी शुरुआत लेकर आता है.'
अब शो में सुनैना फौजदार ने नेहा मेहता को रिप्लेस किया है. दूसरी तरफ सीरियल में मिस्टर रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह ने भी शो छोड़ दिया है. उनकी जगह बलविंदर सिंह ने ली है.