एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी समय पहले ही छोड़ दिया था, लेकिन फैन्स के साथ यह सोशल मीडिया पर कनेक्टेड रहती हैं. आज भी इन्हें वे बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस को नेचर से काफी प्यार है. वह अक्सर फैन्स संग अपने वेकेशन की फोटोज शेयर करती हैं. बीच से लेकर पहाड़ों तक पर यह जाना प्रिफर करती हैं. इस बार भी इन्होंने कुछ ऐसी ही पोस्ट की है, जिसपर भव्या गांधी यानी पुराने टप्पू का भी कॉमेंट आया है.
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भव्या गांधी टप्पू के किरदार में नजर आ चुके हैं. इन्होंने साल 2017 में गुजराती फिल्मों में काम करने के पीछे शो को अलविदा कह दिया था. यह कई रीजनल फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं. वहीं, निधि भानुशाली ने साल 2019 में शो छोड़ा. यह पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस करना चाहती थीं. निधि भानुशाली अपने सभी एक्स-को-स्टार्स संग बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में मल्वा राजदा ने निधि भानुशाली के लिए डॉटर्स डे पर पोस्ट लिखी थी.
भव्या ने किया यह कॉमेंट
निधि भानुशाली ने जो फोटोज पोस्ट की हैं, उसमें एक्ट्रेस को ब्लू टी-शर्ट और जीन्स पहने देखा जा सकता है. गले में कैमरा लटकाया हुआ है. बैकग्राउंड में बेहद खूबसूरत व्यू देखा जा सकता है. इस फोटो को शेयर करते हुए निधि भानुशाली ने कविता लिखी है जो इंग्लिश में है. इसपर भव्या गांधी ने भी रिएक्ट करते हुए कॉमेंट किया है. कविता की सराहना करने की जगह उन्होंने लिखा, "जीन्स अच्छी लग रही है."
सामने आया Taarak Mehta... की निधि भानुशाली का अंडरवाटर वीडियो, हुआ वायरल
यूजर्स निधि भानुशाली की फोटो के साथ भव्या गांधी के कॉमेंट पर भी मजे लेने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "टप्पू बेटा मस्ती नहीं." बता दें कि सेट पर भी भव्या और निधि भानुशाली अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. टप्पू सेना में दोनों का किरदार काफी अहम नजर आता था. वहीं, निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन्हें अक्सर ग्लैमरस अवतार में भी देखा जाता है.