कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच पिछले कुछ समय से चीजें ठीक नहीं. दोनों के रिश्ते में दरार आई हुई है. हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने कहा था कि वह कृष्णा अभिषेक का चेहरा तक नहीं देखना चाहती हैं. अब कॉमेडियन ने सुनीता अहूजा को जवाब दिया है. कॉमेडियन का कहना है कि गणेश चतुर्थी के मौके पर वह सभी के साथ मिल-जुलकर रहना चाहते हैं और पुरानी बातों को भूलकर परिवार में एकता और प्यार की कामना करते हैं.
कृष्णा अभिषेक ने कही यह बात
शुक्रवार को कृष्णा अभिषेक गणेश भगवान को अपनी गाड़ी तक ला रहे थे तो इस दौरान उन्हें कई मीडिया पर्सन ने घेर लिया. गोविंदा संग रिलेशन पर बात करने के अपील की. इस पर कृष्णा अभिषेक ने कहा कि मामा-मामी, मैं चाहता हूं कि यह भी प्रॉब्लम गणपति जी सॉल्व कर दें परिवार की, क्योंकि हम सब एक-दूसरे को प्यार करते हैं. भले ही अंदरूनी समस्याएं होती हैं, लेकिन वह भी सॉल्व हो जाएं बस यही प्रार्थना करता हूं.
बता दें कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के रिश्ते में पिछले कई सालों से दरार पड़ी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच एक ट्वीट को लेकर तू-तू-मैं-मैं होनी शुरू हुई थी जो कृष्णा अभिषेक के पत्नी कशमीरा शाह ने किया था. कशमीरा का कहना था कि कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं. उन्होंने गोविंदा पर निशाना साधते हुए यह ट्वीट किया था, ऐसा एक्टर की पत्नी सुनीता को लगा था.
कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई पर बोलीं गोविंदा की पत्नी- हमने पाल पोसकर बड़ा किया और हमारे साथ ही...
तभी से दोनों ही परिवार के बीच बोल-चाल नहीं है. कई बार यह दोनों पब्लिक में आकर भी बहस कर चुके हैं. इसके अलावा गोविंदा अपने परिवार के साथ कई बार कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए हैं. जब-जब गोविंदा परिवार संग इस शो का हिस्सा बने हैं, तब-तब कृष्णा अभिषेक ने उस एपिसोड में परफॉर्म नहीं किया है. यहां तक कि कपिल शर्मा ने भी गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की इस लड़ाई को लेकर टांग खींची है.