
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं. यहां वो रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही हैं. शो की शूटिंग से समय निकालकर वो अपना रूटीन भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वीडियोज और फोटोज लगातार पोस्ट कर रही हैं. अब श्वेता ने इंस्टा स्टोरी पर छोटे-छोटे वीडियो और फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने रोहित शेट्टी को थैंक्यू कहा है.
रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को भेजा खाना
दरअसल, रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टेंट के लिए टेस्टी साउथ इंडियन फूड भिजवाया. साउथ अफ्रीका में रहते हुए इंडियन खाना स्टार्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वीडियो में श्वेता बोल रही हैं मैं साउथ अफ्रीका में हूं और रोहित सर ने हमारे लिए साउथ इंडियन फूड भेजा है. ये सब रोहित सर की वजह से है. थैंक्यू रोहित सर.
इसके बाद श्वेता खाने का बॉक्स खोलकर दिखाती हैं. इसमें सांभर, उपमा जैसी डिशेज थी.
खतरों के खिलाड़ी में मिला श्वेता तिवारी को नया निक नेम, इस नाम से बुलाते हैं कंटेस्टेंट


मालूम हो कि हाल ही में श्वेता ने बताया कि शो के सेट पर उन्हें निक नेम दिया गया है. श्वेता को वहां 'mumma' कहकर बुलाया जाता है. वहां से श्वेता लगातार इंटरव्यूज भी दे रही हैं. एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि उनके बच्चे (पलक और रेयांश) उनकी प्राथमिकता है. वो काम करते हुए बच्चों को अच्छे से संभाल सकती हैं.
प्रेग्नेंट हैं नुसरत जहां, पति निखिल जैन को नहीं इसकी खबर, वायरल हुआ तसलीमा नसरीन का पोस्ट
श्वेता के अलावा शो खतरों के खिलाड़ी में अभिनव शुक्ला,राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, महक चहल, अनुष्का सेन, आस्था गिल, विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद जैसे सितारे हैं.