scorecardresearch
 

India Idol 13 Controversy: विशाल ने कंटेस्टेंट को दिया खास ऑफर, पहले शो से किया था बाहर, भड़के लोग

इंडियन आइडल 13 नए सीजन की शुरुआत के साथ एक नई कंट्रोवर्सी में फंस गया है. इसकी वजह हैं अरुणाचल प्रदेश से शो में हिस्सा लेने आए सिंगर-कंपोजर रीतो रीबा. रीतो ने ऑडिशन राउंड में अपनी सुरीली आवाज और दमदार गायकी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली. लेकिन फिर भी उन्हें टॉप 15 से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
X
इंडियन आइडल 13 के जजेस और रीतो रीबा
इंडियन आइडल 13 के जजेस और रीतो रीबा

India Idol 13 Controversy: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल', कहने को तो देश के सबसे बड़े रियलिटी शोज में से एक है, लेकिन धीरे-धीरे फैंस का यकीन इस शो से खत्म होता जा रहा है. बीते कुछ सालों से इंडियन आइडल के लिए कंट्रोवर्सी में रहना एक रिवाज बन गया है. इंडियन आइडल शो हर साल किसी ना किसी वजह से विवादों से घिर जाता है और इस बार भी शो के नए सीजन की शुरुआत के साथ एक नई कंट्रोवर्सी का आगाज हो चुका है. 

इंडियन आइडल 13 को क्यों स्क्रिप्टेड बता रहे लोग?

इंडियन आइडल 13 के विवाद में आने की वजह हैं अरुणाचल प्रदेश से शो में हिस्सा लेने आए सिंगर-कंपोजर रीतो रीबा. रीतो ने ऑडिशन राउंड में अपनी सुरीली आवाज और दमदार गायकी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली. उन्होंने अपना कंपोज किया हुआ गाना इतने शानदार तरीके से गाया, जिसे सुनकर जजेस समेत देश की जनता भी उनकी मुरीद हो गई. शो के जजेस तो रीतो का गाना सुनकर उनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक ही नहीं पाए थे. 

दूसरे राउंड में शो के जज हिमेश रेशमिया के दिए चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए रीतो ने तुरंत एक गाना बनाकर गाया. इस बार भी रीतो की गायकी ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए. उनकी परफॉर्मेंस के वीडियोज देखते दी देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. 

Advertisement

लेकिन क्या कभी आपने देखा है कि जजेस को शो में किसी कंटेस्टेंट की गायकी सुपरहिट लगी हो, लेकिन फिर भी उसे रीजेक्ट कर दिया गया हो? नहीं ना...ये सुनने में ही अटपटा लगता है, लेकिन इंडियन आइडल 13 में ऐसा हो चुका है और इसी बात को लेकर शो शुरुआत में ही विवादों से घिर गया है.

 

रीतो रीबा को शो से बाहर करने पर भड़के लोग

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश से शो में सपनों की उड़ान भरने आए कंटेस्टेंट की गायकी को पसंद करने के बाद भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर पहले से ही एक इस्टेब्लिश्ड सिंगर को ले लिया गया है. यही वजह है कि रीतो रीबा को सिलेक्ट न करने पर लोग भड़क गए हैं और शो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. फैंस रीतो को शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. फैंस का बेशुमार प्यार देखकर रीतो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थैंक्यू पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में फैंस से गुजारिश की कि वो निराश ना हों. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rito Riba (@rito.96)

विशाल ददलानी ने रीतो को दिया ऑफर, उठे सवाल

सबसे खास बात ये रही कि रीतो रीबा की इस पोस्ट पर इंडियन आइडल 13 के जज विशाल ददलानी ने कमेंट किया और सिंगर एक खास ऑफर भी दिया. विशाल ने लिखा-  'तुम एक स्टार हो, मेरे दोस्त और तुम्हारे इस नोट को देखकर मैं कह सकता हूं कि तुम्हारा दिल बहुत बड़ा है. इससे बड़ा फैक्ट और कुछ नहीं कि तुम लिख सकते हो, कम्पोज कर सकते हो और गा सकते हो, खुद अपने ही लिखे गाने को. मैं आज भी तुम्हारे ट्यून्स को गुनगुनाता रहता हूं. ये बहुत हिट है, जो बस वक्त के इंतजार में है. अगर तुम्हें कभी भी हेल्प चाहिए इसे रिकॉर्ड करने या रिलीज करने में तो मैं हूं यहां.' 

Advertisement

विशाल ददलानी के कमेंट पर रीतो रीबा ने भी रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा- सर, मैं वैसे ही आप जैसी बड़ी हस्तियों से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आपका आशीर्वाद ही काफी है. अपनी हेल्थ का ध्यान रखिए. उम्मीद है कि हम भविष्य में एक दूसरे से जल्द मिलेंगे.'

 

रीतो रीबा की शानदार गायकी, जजेस से मिली सराहना और उनके टैलेंट को देखकर फैंस को यकीन था कि उनका शो में सिलेक्ट होना तो तय ही है. लेकिन टॉप 15 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में रीतो का नाम मिसिंग देखकर फैंस को जोर का झटका लगा. रीतो की पोस्ट पर विशाल ददलानी का कमेंट देखकर फैंस और भी ज्यादा भड़क गए हैं. फैंस का कहना है कि अगर विशाल और जजेस को रीतो इतने पसंद आए हैं कि वो उन्हें रियल लाइफ में मदद करने का ऑफर दे रहे हैं, तो फिर उन्हें टॉप 15 में क्यों नहीं लिया गया?

 

 

जजेस और ऑडियंस के दिल जीतने के बाद भी रीतो रीबा इंडियन आइडल टॉप 15 का हिस्सा क्यों नहीं हैं? ये सवाल अभी सवाल ही बना हुआ है. अब इसका जवाब तो शो के मेकर्स और जजेस ही दे सकते हैं. वहीं ये भी देखने वाली बात होगी कि क्या दर्शकों का गुस्सा और उनकी डिमांड पर रीतो रीबा को शो में वापस लिया जाता है या नहीं?

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement