बिग बॉस 19 शो को शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए है, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ते जा रहा है. हाल के कुछ एपिसोड काफी विवादित रहे. कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अमाल मलिक और नेहल चुड़ासमा के बीच काफी धक्का-मुक्की देखने को मिली. एक तरफ जहां नेहल काफी देर तर रोती रहीं तो वहीं दूसरी ओर अमाल पर लड़की को डोमिनेट करने का आरोप लगा गया. जिसके बाद घर का माहौल काफी बिगड़ गया. वहीं अब सिंगर अरमान मलिक ने भाई का हौसला बढ़ाया है.
आखिर क्या था पूरा मामला?
दरअसल नए कैप्टेंसी टास्क के दौरान एक टीम का मेंबर 'राइटर' बनकर बोर्ड पर नाम लिखता और दूसरी टीम का 'डस्टर' उन नामों को मिटाने की कोशिश करता. इस दौरान नेहल बोर्ड पर लिख रही थीं तो अमाल डस्टर बन उसे बोर्ड से मिटा रहा था. इस बीच दोनों की झड़प जैसी स्थिति हुई. नेहल ने अमाल पर गलत तरीके से टच करने के आरोप लगा दिए. इसके बाद अमाल भी इमोशनल हुए, उन्होंने कई बार नेहल से माफी मांगी.
अरमान मलिक ने क्या लिखा?
वहीं बिग बॉस के घर में अपने भाई अमाल को इमोशनल देख अब अरमान मलिक का रिएक्शन सामने आया है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा. सिंगर ने लिखा, 'ये देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि अमाल मलिक शो में अपने दिल से खेल रहे हैं. कभी-कभी उसे ऐसे इमोशनल देखना परेशान करता है, लेकिन हमारा प्यार आपके पास है. यही उसके अंदर भी है जो उसे और भी मजबूत बना रहा है.'
अमाल ने कई बार माफी मांगी
बता दें कि टास्क के दौरान नेहल,अमाल के सामने लेट गईं और बाद में उन्हें रोकने के लिए कंधे पर भी बैठ गईं. हालांकि पूरे टास्क के बीच अमाल, नेहल से माफी भी मांगते रहे. लेकिन नेहल अपनी जिद्द पर अड़ी रहीं. वहीं जब अमाल काफी इमोशनल होकर रोने लगे तो जीशान ने उन्हें संभाला. अमाल ने ये भी कहा कि मैंने उसे कोई गलत टच नहीं किया.