scorecardresearch
 

BB15: Shamita Shetty के बेहोश होने पर Neha Bhasin ने लगाई देवोलीना की क्लास, बोलीं- TRP के लिए इतना मत गिरो

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्रोमो सामने आया, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी संग लड़ाई के बीच शमिता बेहोश हो जाती हैं. उन्हें तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा संभालते नजर आते हैं. इस प्रोमो को देखकर नेहा भसीन ने ट्वीट किया है.

Advertisement
X
नेहा भसीन
नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता शेट्टी हुईं बेहोश
  • नेहा भसीन ने साधा देवोलीना पर निशाना

टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' टीआरपी की लिस्ट में तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. जबसे वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है, शो की टीआरपी में उठाल देखने को मिला है. शमिता शेट्टी के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' और 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट नेहा भसीन स्पेशल दोस्ती का बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्रोमो सामने आया, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी संग लड़ाई के बीच शमिता बेहोश हो जाती हैं. उन्हें तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा संभालते नजर आते हैं. इस प्रोमो को देखकर नेहा भसीन ने ट्वीट किया है. 

नेहा ने किया ट्वीट
नेहा ने इनडायरेक्ट तरह से देवोलीना पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि टीआरपी बढ़ाने के लिए इतना मत गिर जाओ कि किसी की तबीयत खराब हो जाए. यह सही नहीं है. नेहा लिखती हैं, "मैं बीबी पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती हूं, लेकिन सच में आज मैं अगर अंदर होती तो वहां अपनी मौजूदगी के होने को लेकर काफी अफसोस करती. टीआरपी के लिए इतना मत गिरो, कूल नहीं है यह. शमिता शेट्टी वापस आएगी. मुझे पता है वह वापस आएगी. तेजस्वी और करण आप दोनों का शुक्रिया, शमिता को देखने के लिए."

'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट प्रिया मलिक ने भी शमिता शेट्टी को सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "शमिता शेट्टी को हम सभी बीबी15 की ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं. वह इस ट्रॉफी को सच में डिजर्व करती हैं."

Advertisement

बिग बॉस से बाहर निकलते ही नेहा भसीन ने कही दिल की बात, ट्रोल करने वालों को भी दिया जवाब

नेहा भसीन का सफर 'बिग बॉस 15' में काफी कम समय के लिए रहा, लेकिन उन्होंने काफी अच्छा गेम खेला है. हालांकि, बाद में एक टास्क के बाद वह घर से बाहर आ गईं. प्रतीक, निशांत और शमिता संग नेहा भसीन की बॉन्डिंग काफी मजबूत थी. राकेश बापट भी शो का हिस्सा रहे, लेकिन तबीयत खराब के चलते उन्होंने शो से दूरी बनाने का फैसला लिया. 

 

Advertisement
Advertisement