बिग बॉस 4 में डॉली बिंद्रा के खराब बिहेवियर ने उन्हें इस कदर पॉपुलर कर दिया कि आज भी उनका नाम भूले-भटके बिग बॉस के घर में आ ही जाता है. रविवार को बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार में भी डॉली का नाम एग्रेसिव कंटेस्टेंट के तौर पर आया. वीकेंड का वार में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान पहुंचीं थीं. उन्होंने घरवालों को उनकी गलतियां बताई, पर अफसाना खान को सबसे ज्यादा डांट पड़ी. अफसाना की हरकतों पर पहले ही सलमान खान भड़के हुए थे, अब फराह ने उसपर और नमक छिड़क दिया.
फराह ने सबसे पहले कंटेस्टेंट्स की तारीफ से अपनी बात शुरू की. इसके बाद उन्होंने अफसाना खान की गलतियां निकालनी शुरू की. फराह ने कहा कि अफसाना सभी पर इतना चिल्लाती हैं कि उन्हें भी अफसाना से डर लगता है.
Bigg Boss 15: विधि के शो में हिस्सा लेने के फेवर में नहीं थे भाई, ये थी वजह
डॉली बिंद्रा से की अफसाना की तुलना
फराह तंज कसते हुए अफसाना से कहती हैं- 'मैं भी तूझे बूढ़ी लगती हूं, क्या तुम शो की डॉली बिंद्रा बनना चाहती हो.' इस तंज के बाद फराह ने अफसाना को बताया कि डॉली ने जब शो में खुद को देखा उसके बाद वे खुद ही डर गई थीं. बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारी. आगे फराह अफसाना से ये कहती हैं कि वे उन्हें बद्दुआ ना दें.
BB में दिखा था डॉली बिंद्रा का एग्रेशन
बता दें डॉली बिंद्रा बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. शो में उनके एग्रेशन और खराब बिहेवियर ने उन्हें लाइमलाइट में रखा. डॉली को आज भी बिग बॉस में अपनी इन हरकतों की वजह से जाना जाता है.
फराह के परफॉर्मेंस ग्राफ में करण कुंद्रा ने मारी बाजी
वीकेंड का वार में अफसाना की तो क्लास लगी ही, पर साथ ही दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी फराह ने आईना दिखाया. उन्होंने घरवालों के परफॉर्मेंस के मुताबिक सभी को रैंक किया. रैंकिंग की इस प्रक्रिया में पहले नंबर पर करण कुंद्रा और दूसरे में तेजस्वी प्रकाश रहीं. तीसरे में विशाल कोटियन, चौथे में शमिता शेट्टी, पांचवे में प्रतीक सहजपाल और छठे में जय भानुशाली रहे. मालूम हो इस वीकंड का वार कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है.