बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान यूं तो शो में हर साल ही नजर आती हैं, लेकिन ऐसे कम ही मौके होते हैं, जब वो ट्विटर पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय देती हैं. लेकिन इस बार बिग बॉस 15 के घर में इतना ज्यादा ड्रामा देखने को मिला है कि हिना खान भी खुद को अपनी राय देने से रोक नहीं पाईं. खास बात यह है कि हिना खान ने अपने ट्वीट में बिग बॉस से ही एक मजेदार सवाल पूछा है.
हिना खान ने कई सारे ट्वीट्स किए हैं. अपने ट्वीट में हिना ने पूछा है कि क्या बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स के लिए नियम बदल गए? क्योंकि शो देखकर smackdown और RAW देखने की फील आ रही है.
कंटेस्टेंट्स के एग्रेशन पर हिना ने कही ये बात
दरअसल, बिग बॉस 15 में एक ओर जहां हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ हद से ज्यादा एग्रेसिव होते हुए नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के इसी एग्रेशन को देखते हुए हिना खान ने बिग बॉस से सवाल पूछे हैं. हिना ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'तो कैसा चल रहा है. क्या आप इन दिनों कलर्स टीवी पर मंडे से फ्राईडे तक Smackdown और RAW एन्जॉय कर रहे हैं. एक टाइम था, जब उंगली लगाने की भी इजाजत नहीं थी और अब क्या हो रहा है बिग बॉस में?'
So how is it going folks, are u enjoying smackdown and RAW mon-fri 10:30pm now a days on #colorstv 🤣
— Hina Khan (@eyehinakhan) October 16, 2021
Ek time tha jab ungli lagaana allowed nahi tha and now 🤕🤒😷
What’s happening BB.. BiggieBoo?
I usually don’t tweet about BB
But this is so damn funny and I could not resist..
सिंगर लकी अली की बेटी की फोटोज वायरल, लोगों ने पूछा 'बॉलीवुड डेब्यू करेंगी क्या'
हिना खान का बिग बॉस से खास सवाल
हिना खान ने बिग बॉस से मजाकिया अंदाज में सवाल पूछते हुए कहा, "पूरी इज्जत के साथ पूछ रही हूं बिग बॉस, कहीं आप विश्वसुंदरी के प्यार में तो नहीं पड़ गए हैं. अपनी आंख खोलें बीबी प्लीज..जाग जाइए. मैं घर में किसी को दोष नहीं दूंगी. ये बीबी का सबसे पहला और सबसे जरूर नियम था कि आप किसी को टच नहीं कर सकते हैं, लेकिन अब यह नियम लागू नहीं होता है."
With all due respect BB, kahin aap vishwasudari ke pyaar mai to nahi pad gaye hain🤣🤣🤣 open your Aankh BB PLZZZ.. wake up..I don’t blame anyone in the house.. it was the first and the most imp rule of BB tht u cannot touch anyone.. but now this rule seems non applicable 🤷♀️
— Hina Khan (@eyehinakhan) October 16, 2021
टास्क में कंटेस्टेंट्स का दिखा ओवर एग्रेसिव बिहेवियर
बिग बॉस 15 में हाल ही के एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स टास्क जीतने के चक्कर में काफी एग्रेसिव मोड में नजर आए. कंटेस्टेंट्स के एग्रेशन की वजह से कई घरवालों को चोट भी लग गई. सलमान खान ने भी वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों को जरूरत से ज्यादा एग्रेसिव होने पर लताड़ लगाई. वहीं हिना खान का मानना है कि बिग बॉस 15 में नियम का पालन ही नहीं हो रहा है, वरना बिग बॉस के घर में किसी को हाथ लगाने तक की इजाजत नहीं होती है. अब देखने वाली बात होगी कि शो के कमिंग एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स किस तरह सिचुएशन को हैंडल करते हैं.