बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर से बिगबॉस का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. बिगबॉस 15 शुरू होने जा रहा है. काफी समय से इसे लेकर बज़ बना हुआ है. कंटेस्टेंट्स के नाम एक-एक कर सामने आ रहे हैं. शो के कुछ प्रोमो वीडियोज भी शेयर किए गए हैं. हाल ही में शो से एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सलमान खान से आसिम रियाज अपने भाई उमर रियाज का इंट्रोडक्शन कराते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान और आसिम मिलकर बिगबॉस के घर से भी उमर को रूबरू करा रहे हैं. वीडियो में सलमान बिगबॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के साथ हंसी-मजाक भी करते दिखाई दे रहे हैं.
सलमान ने भाई के सामने लिए आसिम के मजे
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सलमान खान, आसिम रियाज से पूछ रहे हैं कि उनके भाई में क्या खूबी है जो उन्हें इस गेम में आगे लेकर जाएगी. इसका जवाब देते हुए आसिम रियाज ने कहा कि उनके भाई में इमोशन्स हैं वो एक इंसान है. इसी पर सलमान खान हंसने लग जाते हैं और आसिम के एक्सेंट की कॉपी करते भी नजर आ आते हैं. इसके बाद आसिम कहते हैं कि मैंने अपने भाई को समझाया कि ये एक रियलिटी शो है और ये एक्शन-रिएक्शन का गेम है. इस पर भी सलमान खान आसिम के मजे लेते नजर आ रहे हैं.
बिगबॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट भी आएंगे नजर
इस प्रोमो वीडियो से तो ये साफ हो गया है कि सलमान खान मस्ती के मूड में हैं. अब आगे उनका व्यवहार कैसा रहता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. वैसे हर सीजन में ऐसा देखने को मिलता आया है कि किस तरह से सलमान खान शो की शुरुआत में तो काफी कूल रहते हैं मगर जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है वे कंटेस्टेंट्स की हरकतें देख दुखी भी होते हैं और उनका गुस्सा भी घरवालों पर फूटता है.
महिला विरोधी बॉलीवुड के डायलॉग्स, मुंबई पुलिस ने दबंग स्टाइल में लगाई क्लास
बिगबॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे थे आसिम
बता दें कि शो में बिगबॉस ओटीटी के भी कुछ कंटेस्टेंट शामिल होने जा रहे हैं. इसमें प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट का नाम शामिल है. आसिम रियाज की बात करें तो वे बिगबॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे थे. शो सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था जिनका एक दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस दौरान आसिम काफी दुखी नजर आए थे.