scorecardresearch
 

बिग बॉस बीच में छोड़ने पर फैन ने पूछा 2 करोड़ दिया क्या? कविता कौशिक ने दिया जवाब

बता दें कि शो में एक दिन रुबीना और कविता के बीच लड़ाई हुई. दोनों के बीच काफी बहसबाजी हुई थी. इसके बाद घर का दरवाजा खुला और कविता कौशिक घर से बाहर निकल गईं.

Advertisement
X
कविता कौशिक
कविता कौशिक

बिग बॉस 14 के घर में कविता कौशिक की जर्नी काफी छोटी रही. उन्होंने शो में दो बार एंट्री ली. एक बार तो वो कम वोट मिलने की वजह से एलिमिनेट हो गईं. और दूसरी बार वो घर से खुद ही निकल गईं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के कई सावलों के जवाब दिए.   

क्या कविता ने दिए 2 करोड़ रुपये?
एक फैन ने कहा- आपको शो क्विट नहीं करना चाहिए था, और निकलना था तो रुबीना का मुंह तोड़कर निकलती. आपने तो सिर्फ अपना नुकसान किया चौटाला मैडम. इस पर कविता ने कहा- मैं नफरत और गलतफ़हमी का घर हमेशा क्विट ही करूंगी चाहे कितना भी नुकसान हो, मुंह तोड़ना मुश्किल बात नहीं होती लेकिन चीजों को वक्त और कर्मा के हवाले करना ही सही राह है.

वहीं एक फैन ने पूछा- लेकिन 2 करोड़ दिया क्या? इस के जवाब पर उन्होंने कहा- Shhhhh.

देखें: आजतक LIVE TV  

इसके अलावा एक फैन ने पूछा कि आपकी एंट्री वॉलेंट्री मानी गई या बिग बॉस ने खुद गेट खोला तो आपने मास्टरस्ट्रोक मार दिया. इस सवाल के जवाब पर कविता ने कहा- वो गेट तो उस दिन स्वयं महादेव ने मेरे लिए खुलवा दिया था दोस्त. मैं घर से बाहर आने के लिए डेस्पेरेट थी, हर कोई इसे नहीं समझ सकता.

Advertisement

बता दें कि शो में एक दिन रुबीना और कविता के बीच लड़ाई हुई. दोनों के बीच काफी बहसबाजी हुई थी. इसके बाद घर का दरवाजा खुला और कविता कौशिक घर से बाहर निकल गईं. 

 

Advertisement
Advertisement