पिछले दिनों अरमान कोहली पर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने उन पर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अरमान पर एफआईआर दर्ज हुई थी. कई दिनों तक फरार रहने के बाद अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इसके बाद नाटकीय ढंग से नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली. अरमान ने ये पूरा मामला कोर्ट के बाहर अपने दोस्त को एक करोड़ रुपये देकर सेटल किया था. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले को खारिज करते हुए अरमान को रिहा कर दिया है.
इस पूरे मामले के खत्म होने के बाद अरमान कोहली अपनी थकान दूरे करने के लिए हॉलीडे पर जाने वाले हैं. अरमान हॉलीडे पर कहां जा रहे हैं इसकी किसी को कोई खबर नहीं है. एक्टर की गैरमौजूदगी में उनकी फैमिली का ख्याल घर में काम करने वाले लोग रखेंगे.
अरमान से ब्रेकअप के बाद ये है नीरू रंधावा का प्लान
नीरू रंधावा भी अपने बुरे रिलेशन से बाहर आने का प्लान बना चुकी हैं. एक इंटरव्यू में नीरू ने कहा, अरमान से अलग होने के बाद मैं सबसे पहले उसके नाम का बनवाया टैटू हटाने जा रही हूं. सेटलमेंट के सवाल पर नीरू ने कहा, मैंने पैसों के लिए अरमान को माफ नहीं किया. मुझे सबसे ज्यादा इस बात का असर हुआ जब कोर्ट में उसके 90 साल के पिता को देखा. इस उम्र में उसके पिता को कोर्ट में देखकर मुझे बहुत दुख हुआ और मैंने उसे छोड़ दिया. नीरू ने बताया, अब मैं अपने करियर पर ध्यान देने वाली हूं. बतौर फैशन डिजाइनर मैं अपनी पहचान बनाउंगी.