scorecardresearch
 

शरारती अभिषेक ने फराह के ट्विटर खाते से कर दिए ट्वीट

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी एक पुरानी शरारत का खुलासा किया है. टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के ट्विटर अकाउंट से अपनी तारीफ वाले ट्वीट कर दिए थे.

Advertisement
X
abhishek bachchan
abhishek bachchan

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी एक पुरानी शरारत का खुलासा किया है. टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के ट्विटर अकाउंट से अपनी तारीफ वाले ट्वीट कर दिए थे.

अभिषेक ने फिल्म 'ब्लफमास्टर' की शूटिंग के दौरान अपने साथी एक्टर्स के मोबाइलों से मैसेज भेज दिए थे. प्रियंका चोपड़ा और डायरेक्टर रोहन सिप्पी समझ ही नहीं पाए थे कि उनके भेजे बिना उनके फोन से वे संदेश कैसे चले गए.

लेकिन इस बार अभिषेक ने खुद बताया कि 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग के दौरान उन्होंने निर्देशक फराह खान के फोन से उनके ट्विटर अकाउंट से अपनी तारीफ वाले ट्वीट कर दिए थे.

उन्होंने फराह के ट्विटर खाते से 'अभिषेक बच्चन सेट पर हैं. मैं बहुत उत्साहित हूं, वह बेहतरीन हैं.' 'जूनियर बच्चन शानदार है'. 'मैं चाहती हूं कि मेरे सभी कलाकार जूनियर बच्चन की तरह निपुण और पेशेवर हों.' जैसे ट्वीट किए थे.

टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में 'हैप्पी न्यू ईयर' के विशेष शो में अभिषेक ने अपनी इस शरारत का खुलासा किया. शो की टीम के एक सूत्र ने बताया, 'शो में शाहरुख, सोनू सूद, विवान शाह, बोमन ईरानी और फराह सभी लोग मस्ती कर रहे थे. लेकिन अभिषेक ने असली मस्ती की. उन्होंने एक तस्वीर दिखाई जिसमें वह फराह के ट्विटर खाते से खुद की तारीफें लिख रहे थे.'

Advertisement

अभिषेक ने शो में यह भी बताया कि बच्चन परिवार रोज कम से कम एक बार एक साथ खाना खाता है और खाने की मेज पर फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है.

Advertisement
Advertisement