बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा इन दिनों कपल गोल्स एन्जॉय कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी दोनों वीडियो कॉल पर एक दूसरे से घंटों तक बात करते हैं. जूम के साथ इंटरव्यू में अली फजल ने बताया कि उन्होंने कैसे ऋचा चड्ढा को प्रपोज किया था. अली ने बताया, "ये बहुत रैंडम तरीके से हुआ था. ईमानदारी से कहूं तो उस वक्त मेरे पास एक रिंग तक नहीं थी. मुझे बस महसूस हुआ कि ये सही पल है."
अली फजल ने बताया, "मुझे लगा कि ये सही पल है, मुझे लगा कि ये पृथ्वी पर सबसे ज्यादा अच्छी जगह है और मुझे इस मौके को मिस नहीं करना चाहिए." अली ने बताया कि उस वक्त वो बहुत ज्यादा डरे हुए थे, बावजूद इसके कि दोनों इस बारे में पहले बातें कर चुके थे. अली ने कहा, "ये बहुत स्वीट मौका था. ये शायद पहली बार है जब मैं इस बारे में कुछ बोल रहा हूं. कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप एक दूसरे के कितने करीब हैं. वो पल हमेशा ही डराने वाला होता है. हैं ना?"
View this post on Instagram
अली ने हंसते हुए कहा कि क्या पता आप अंगूठी लेकर जाएं और लड़की कहे कि सॉरी यार एक मिनट इसको रखना जरा... मालूम हो कि अली और ऋचा इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे. हालांकि दुनिया भर में तेजी से बिगड़ रहे स्वास्थ्य हालात के चलते दोनों ने शादी की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया है. अली ने कहा, "इसने हमें सोचने का वक्त दे दिया. हालांकि हम अपनी किस्मत के शुक्रगुजार हैं क्योंकि चीजें बहुत अव्यवस्थित थीं. हमने पेमेंट्स भी नहीं की थीं."
महाभारत: मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह
बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया
कब करेंगे शादी?
ताजा जानकारी के मुताबिक अली और ऋचा अब साल 2020 के अंत तक शादी कर सकते हैं. दोनों ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि Covid-19 की वैश्विक महामारी और दुर्भाग्यपूर्ण हालातों के चलते उन्होंने शादी की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया है. वो चाहते हैं कि सभी स्वस्थ्य रहें और चाहेंगे कि उनके परिवार के लोग और दोस्त इससे प्रभावित नहीं हों.