जॉब अब्राहम की पर्सनल लाइफ में सब ठीक चल रहा है. ऐसा कम से कम इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है. दरअसल, पिछले दिनों खबर थी कि जॉन और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के बीच तनाव चल रहा है. लेकिन इन तस्वीरों में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा. दोनों खुश दिख रहे हैं.
2014 में जॉन और प्रिया ने शादी की थी. प्रिया अमेरिका में पैदा हुई हैं. वो एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं. फिलहाल जॉन और प्रिया लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं.
प्रिया से शादी करने से पहले जॉन बिपाशा बसु के साथ रिश्ते में थे. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और जॉन ने प्रिया से रिश्ता जोड़ते हुए शादी कर ली.
हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. जॉन अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रखते नजर आ रहे थे. इस दौरान ऐसा नहीं लग रह था कि इनके बीच कोई मनमुटाव है.
इस दौरान जॉन ने ब्लू कलर की हूडी पहनी थी. वहीँ उनकी वाइफ प्रिया ने ब्लैक कलर के ड्रेस पर ब्लू डेनिम जैकेट पहनी थी.
जॉन बहुत कम पब्लिकली अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं. यही कारण है कि उनकी पर्सनल लाइफ में सब ठीक न चलने की खबरें अकसरआती रहती हैं.