
यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने जब से भोले का भजन 'हर हर शंभू' गाया है वो हर ओर छाई हुई हैं. फरमानी की पॉपुलैरिटी पहले से बढ़ गई है. फरमानी के यूट्यूब चैनल, उनके भजन और कव्वाली को लोग सर्च कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने गौर किया फरमानी नाज के साथ उनके हर वीडियो में एक शख्स जरूर नजर आता है. इस शख्स की ढोलक की ताल पर फरमानी की सिंगिंग का जादू ऐसा बिखरता है कि सुनने वाला सुनते ही रह जाता है.
फरमानी के साथ दिखने वाला ये शख्स कौन?
तो आप जानना नहीं चाहेंगे आखिर ये शख्स कौन है? यहां हम बात कर रहे हैं भूरा ढोलक की. जो फरमानी नाज के साथ अक्सर वीडियोज में देखे जाते हैं. कभी ढोलक बजाते हुए तो कभी उनके म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करते हुए. वैसे भूरा ढोलक फरमानी नाज से कम पॉपुलर नहीं है. उनके भी लाखों चाहने वाले हैं. फरमानी नाज की टीम के खास मेंबर हैं भूरा ढोलक. कभी ट्रेन में गाना गाने वाला ये शख्स कैसे अब यूट्यूब का वायरल चेहरा बना, जानते हैं.
कभी ट्रेन में गाते थे गाना, अब स्टार बने भूरा ढोलक
भूरा ढोलक भजन, गजल, कव्वाली समेत सभी तरह के गाने गा लेते हैं. वे रैप भी बोलते हैं. भूरा बारात में डांस भी कर लेते हैं. उन्होंने जागरण में भी गाया हुआ है. मुजफ्फरनगर के रहने वाले भूरा बच्चन, जिन्हें लोग प्यार से भूरा ढोलक कहते हैं. वे कभी ट्रेन में गाना गाते थे, ढोलक बजाते थे. ट्रेन में जब वे गाते थे रोजाना 500-900 रुपये कमाया करते थे. ट्रेन में गाया उनका गाना मेरे महबूब कयामत होगी... काफी वायरल हुआ. इसे देखने के बाद राहुल मुलहेड़ा और आशू बच्चन ने भूरा ढोलक को अप्रोच किया. 4-5 महीने तक भूरा ढोलक ने उनके साथ काम किया. फिर फरमानी नाज और फरमान उनके चैनल से जुड़े.


भूरा की तगड़ी फैन फॉलोइंग
भूरा ढोलक की एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी को लोग काफी पसंद करते हैं. ट्रेन में गायिकी करने वाले भूरा जहां गाते हैं वहीं महफिल सज जाती है. गांव, शहर, कस्बों में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भूरा पढ़े लिखे नहीं हैं. उन्हें अपना नाम लिखना भी नहीं आता है. वे अनपढ़ हैं. गाने का शौक भूरा को बचपन से था. वो हनी सिंह के रैप पर ज्यादा ध्यान देते हैं. वे हनी सिंह के फैन हैं. भूरा बच्चन मल्टी टैलेंटेड हैं. बीते सालों में उन्होंने काफी तरक्की की है.
हम तो यही दुआ करेंगे भूरा ढोलक लाइफ में यूं ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहे.