scorecardresearch
 

डिजिटल डेब्यू को लेकर एक्साइटेड प्राची देसाई, शेयर किया एक्सपीरियंस

प्राची रॉक ऑन के सीक्वल में आख़िरी बार दिखी और फिल्म अजहर में अपनी झलक दिखलाई. इसके बाद वो गायब हो गईं और अब एक लंबे समय के बाद अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. 

Advertisement
X
प्राची देसाई
प्राची देसाई

एक्ट्रेस प्राची देसाई और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘SILENCE..CAN YOU HEAR IT’  डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में जहां एक तरफ मनोज बाजपेयी दर्शकों का मुख्य आर्कषण हैं तो वहीं 4 साल बाद फिल्मों में लौटीं प्राची देसाई को देखने के लिए भी दर्शकों में एक्साइटमेंट हैं.

सीरियल कसम से बतौर बानी से अपना सफर शुरू करने वाली प्राची झलक दिखला जा की भी विनर रह चुकी हैं. टीवी के बाद प्राची ने रॉक ऑन के साथ फिल्मों में कदम रखा. फिर लाइफ पार्टनर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और बोल बच्चन जैसी फिल्म्ज की. वो रॉक ऑन के सीक्वल में आखरी बार दिखी और फिल्म अजहर में अपनी झलक दिखलाई. इसके बाद वो गायब हो गईं और अब एक लंबे समय के बाद अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. 

फिल्मों में एक जैसे रोल्स कर ऊब गई थीं प्राची

आजतक से बात करते हुए प्राची देसाई ने साफ कहा, ‘फिल्मों में एक जैसे रोल कर करके मैं ऊब चुकी थी, इसलिए मैंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और सोचा था कि जब तक मुझे मेरी पसंद का रोल नहीं मिलता है मैं इंतजार करुंगी और मुझे खुशी है कि मेरा इंतजार इस फिल्म पर आकर पूरा हुआ. मुझे लगता है कि अगर मैं इस फिल्म के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापसी नहीं करती तो अभी दर्शकों को मुझे फिल्म में देखने के लिए और इंतजार करना पड़ता.’

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prachi Desai (@prachidesai)

बता दें कि प्राची देसाई ने ‘SILENCE..CAN YOU HEAR IT’  के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया है और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए प्राची कहती हैं कि ‘भारतीय पुलिस को लेकर हमारी ये सोच बनी हुई है कि पुलिसवाले देखने में खतरनाक होते हैं क्योंकि हम लोग उन्हें ऐसा ही आजतक फिल्मों में देखते आए हैं. लेकिन जब आप ये फिल्म देखोगे तब आपको पता चलेगा कि पुलिसवाले हर तरह के होते हैं. वो मनोज जैसे रौबीले भी होते हैं और मेरे जैसे मासूम चेहरे वाले भी होते हैं (हंसते हैं).’

टीवी पर वापसी को लेकर प्राची देसाई का कहना है, ‘मुझे टीवी पर काम करने से कभी परहेज नहीं रहा है लेकिन हमारे देश में कंटेंट की काफी दिक्कते हैं अगर आप टीवी करने लग जाते हो तो फिर आपको फिल्मों के लिए वक्त नहीं मिलता है. जबकि बाहर के देशों में ऐसा नहीं है, वहीं टीवी का कंटेंट ऐसा बनता है कि फिल्म स्टार भी टीवी पर काम कर पाते हैं. ’

आजतक से बात करते हुए प्राची देसाई ने बताया, ‘मुझे जानवरों से बहुत प्यार है और मैं उनके साथ समय बिताना काफी पसंद करती हूं और जितना मुझसे और मेरी फैमिली से हो पाता हैं हम करते हैं फिर चाहे वो पर्सनल सपोर्ट हो या फाइनेंशियल सपोर्ट और आने वाले वक्त में हमारी कोशिश रहेगी कि बड़े पैमाने पर लावारिश जानवरों के लिए कुछ किया जाए.’
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement