जिसका सबको था इंतजार वो घड़ी आ गई... आ गई... मेगा ब्लॉकबस्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कुछ दिन पहले अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस किया था जिसका नाम 'मेगा ब्लॉकबस्टर' था. मेगा ब्लॉकबस्टर को लेकर कुछ दिनों से काफी माहौल बना हुआ था. सब इस कंफ्यूजन में थे कि आखिर ये मल्टी स्टारर प्रोजेक्ट है क्या? मेगा ब्लॉकबस्टर कोई फिल्म या सीरीज नहीं, बल्कि एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप का ऐड कैंपेन है.
क्या सोचा और क्या निकला?
कुछ ही दिन में 'मेगा ब्लॉकबस्टर' को लेकर इतनी चर्चा हो गई थी कि फैंस इसका ट्रेलर देखने के लिये बेताब बैठे थे. पर कहते हैं ना कि कभी-कभी वो नहीं होता जो हम सोचते हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, रणवीर सिंह, रश्मिका मंदाना और दीपिका पादुकोण की 'मेगा ब्लॉकबस्टर' के साथ भी ऐसा ही है.
फैंस सोच रहे थे कि ये फिल्म स्टार किसी बड़ी फिल्म या सीरीज में साथ दिखाई देने वाले हैं. पर हुआ उल्टा, ये सेलेब्स किसी एड नहीं बल्कि मीशो ऐप के ऐड के लिये साथ आये हैं. ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि रणबीर, दीपिका, कपिल शर्मा, रोहित शर्मा और बाकी स्टार्स दर्शकों को मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के बारे में बताते दिख रहे हैं. रणवीर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, मीशो का मेगा ब्लॉकबस्टर सेल!
एड में है क्रिएटिविटी
फैंस मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल का प्रमोशन करते हुए सारे स्टार्स को साथ देख कर खुश नजर आ रहे हैं. इससे पहले शायद ही किसी विज्ञापन में इतने स्टार्स को साथ देखा गया है. बॉलीवुड, कॉमेडी और क्रिकेट की दुनिया के महाराथियों को साथ लाना भी बच्चों का खेल नहीं है. हालांकि, ये पहले ही पता चल चुका था कि कपिल शर्मा, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, रणवीर सिंह, रश्मिका मंदाना और दीपिका पादुकोण मीशो ऐप में साथ दिखने वाले हैं.
असल में सौरभ गागुंली ने मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर करते हुए कंपनी का भेजा हुआ कॉन्टेंट कॉपी करके अपनी पोस्ट में डाल दिया. जिसकी वजह से पता चल गया था कि वो मीशो के ऐडवर्टिजमेंट कैंपेन का हिस्सा हैं. खैर, बाकी सब छोड़िए ये बताइए कि सारे फेवरेट स्टार्स और क्रिकेटर्स को साथ देख कर कैसा लगा?