scorecardresearch
 

RRR में एक दूसरे का किरदार निभाना चाहेंगे Jr NTR-राम चरण? एक्टर्स ने दिया ये मजेदार जवाब

RRR का जलवा इंडिया में तो खूब रह ही अब इंटरनेशनल लेवल पर भी सिनेमा फैन्स फिल्म के देवें हो रहे हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण ने जो किरदार निभाए वो कमाल के थे. लेकिन अगर मौका मिले तो क्या दोनों एक्टर्स आपस में अपने किरदार बदलकर निभाना चाहेंगे? एक्टर्स ने अब इस सवाल का जवाब दिया है.

Advertisement
X
RRR में जूनियर एनटीआर और राम चरण
RRR में जूनियर एनटीआर और राम चरण

भारत के सिनेमा जीनियस एसएस राजामौली की फिल्म RRR अब ग्लोबल हो चुकी है. फिल्म को दुनिया भर में खूब प्यार मिल रहा है और लोगों को फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स का काम भी बहुत पसंद आ रहा है. RRR में राम चरण जहां आग का सिंबल हैं, वहीं जूनियर एनटीआर पानी का. इस थीम में दोनों किरदारों और एक्टर्स की बॉन्डिंग को जनता ने पूरी दुनिया में खूब पसंद किया है. दोनों एक्टर्स की जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाने वाले गाने 'नाटू नाटू' को हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है, जिससे इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. 

मगर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर राम चरण और जूनियर एनटीआर RRR में एक दूसरे के किरदार निभाते तो कैसा लगेगा? अमेरिका में RRR के ऑस्कर कैम्पेन में बिजी दोनों एक्टर्स ने अब एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है. 

राम चरण निभाना चाहते हैं जूनियर एनटीआर वाला रोल 
आपस में किरदार बदलकर निभाने की बात पर राम चरण ने वैरायटी से बात करते हुए कहा कि वो तो इसके लिए तैयार हैं. चरण बोले, 'हम दोनों के किरदार हमारी रियलिटी से बहुत मिलते हैं. और जब हमने सीन किए तो सब बहुत नेचुरल लगा. मैं शायद ट्राई करना चाहूंगा कि एनटीआर के किरदार, स्वभाव और दिमाग में झांककर देखूं.'

जूनियर एनटीआर ने कहा कि उनके हिसाब से राम चरण रियल में उस किरदार जैसे ज्यादा हैं जो उन्होंने निभाया. उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं आपको कुछ बताता हूं, हमारी जो भी 15-20 साल की दोस्ती रही है, उसके हिसाब से मुझे लगता है कि चरण, पानी जैसे ज्यादा हैं.'

Advertisement

समुद्र जितने गहरे हैं राम चरण 
अपनी बात के पीछे कारण समझाते हुए एनटीआर ने कहा,'मेरे लिए वो पानी जैसे ज्यादा हैं क्योंकि जब आप समुद्र की तरफ देखते हैं. आप उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा सकते. सबकुछ बस किनारे से दिखता है. आपको नहीं पता कि उसके अंदर क्या चल रहा है, जबतक आप उसमें जाने की हिम्मत न रखते हों. मेरे लिए चरण एक व्यक्ति के तौर पर बहुत गहरे हैं. आप कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते कि अंदर क्या चल रहा है, अगर वो आपको अंदर झांकने की इजाजत न दें या फिर आपमें उनके अंदर झांकने की हिम्मत न हो.'

इसपर राम चरण ने कहा कि उन्हें जूनियर एनटीआर आग जैसे ज्यादा लगते हैं क्योंकि वो बहुत एक्स्ट्रोवर्ट हैं. वो एक बार जिस चीज के लिए राजी हैं उससे पीछे नहीं हटते. और अगर राजी नहीं हैं तो कोई उन्हें मना नहीं सकता. 

राम चरण क्यों नहीं निभा सकते 'भीम' का किरदार
इसी चर्चा में आगे RRR के एक सीन की बात हुई जिसमें भीम का किरदार निभा रहे जूनियर एनटीआर ने, राम चरण को अपने कंधों पर उठा रखा है. इस सीन की बात आते ही राम चरण ने तुरंत कहा कि इस सीन के कारण वो एनटीआर से अपना किरदार एक्सचेंज नहीं करना चाहते. इसपर हंसते हुए एनटीआर ने कहा, 'बिल्कुल, जितना वजन मैंने बढ़ाया था उसके बाद आप मुझे नहीं उठाना चाहेंगे.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement