scorecardresearch
 

Film Wrap: विक्रम भट्ट ने रचाई दूसरी शादी, ऑनस्क्रीन बेटे जीशान के प्यार में पड़ीं रिहाना

फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
विक्रम भट्ट
विक्रम भट्ट

फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने पिछले साल गुपचुप तरह से श्वेतांबरी सोनी संग शादी रचा ली है. आज पत्नी के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखते हुए, डायरेक्टर ने इसकी घोषणा की. इसके अलावा जीशान ने इंस्टाग्राम पर अपनी को-स्टार रिहाना पंडित संग इंटीमेट तस्वीर शेयर कर रिलेशनशिप का इजहार किया है.

Cruise party  Drugs Case: NCB को नहीं मिली कोई ड्रग्स, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का दावा
एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने दावा किया कि लग्जरी क्रूज लाइनर पर पड़ी एनसीबी की रेड फेक थी. इस रेड में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. आर्यन खान अभी एनसीबी की कस्टडी में हैं. 

Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर करण कुंद्रा पर भड़कीं नेहा भसीन, लिखा- माफी मांगे
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी पोस्ट लिखी है. नेहा ने लिखा- मैं बिग बॉस 15 सीजन को फॉलो नहीं कर रही हूं. लेकिन कुछ क्लिप देखी हैं, जिसमें करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को आंटी कह रहे हैं. शमिता को बिग बॉस ओटीटी में भी एज शेम किया गया था और अब वो सब दोबारा हो रहा है. 

Advertisement

डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने रचाई दूसरी शादी, 1 साल तक सबसे छिपाकर रखा
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने पिछले साल गुपचुप तरह से श्वेतांबरी सोनी संग शादी रचा ली है. आज पत्नी के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखते हुए, डायरेक्टर ने इसकी घोषणा की. साथ ही श्वेतांबरी को बर्थडे विश किया.

रिया कपूर के पति करण बूलानी का रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन, कैंडल लाइट में काटा केक- एक दूसरे को किया Kiss
बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर अपनी मैरिड लाइफ को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. रिया ने हाल ही में अपने हसबैंड करण बूलानी का खास अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

ऑनस्क्रीन बेटे जीशान के प्यार में पड़ीं रेहाना, बोलीं- मैंने उसे पैदा थोड़े न किया है
टीवी एक्टर जीशान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर खलबली मचा दी है. दरअसल जीशान ने इंस्टाग्राम पर अपनी को-स्टार रिहाना पंडित संग इंटीमेट तस्वीर शेयर कर रिलेशनशिप का इजहार किया है. 

FIR के 'भोलू' को है काम की तलाश, को-स्टार्स की मदद से गुजरे दो साल
एफआईआर में भोलू के किरदार से फेमस हुए एक्टर ईश्वर ठाकुर आखिरी बार जीजा जी छत पर है नजर आए थे. ईश्वर पिछले दो सालों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. इन दो सालों में उन्हें उनके को-स्टार ने पैसे से मदद कर उनकी देखभाल की है. अब ईश्वर चाहते हैं कि उन्हें काम मिले और वे अपने परिवार का भार संभाल पाए. 

Advertisement

जब फिल्में छोड़ ऋषिकेश चले गए Sanjay Mishra, ढाबे में ऑमलेट बनाने लगे थे
फिल्मों में अपने बेहतरीन अभ‍िनय का पर‍िचय दे चुके एक्टर संजय मिश्रा 6 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. संजय मिश्रा ने 1995 में अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत की थी, पर उन्हें हमेशा सपोर्ट‍िंग किरदार के तौर पर पहचान मिली. सपोर्ट‍िंग एक्टर के टैग के बावजूद संजय ने कभी इससे आगे निकलकर सुपरस्टार के तमगे के लिए होड़ नहीं दिखाई. इस बीच एक समय ऐसा भी आया जब वे सब कुछ छोड़कर ढाबे में काम करने चले गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement