मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. अपनी लेडीलव राधिका मर्चेंट संग वो सात फेरे लेंगे. जुलाई में उनकी शादी होगी. लेकिन इससे पहले उनके प्री-वेडिंग बैश की चर्चा है. 1-3 मार्च को गुजरात के जामनगर में कपल की शादी का जश्न होगा.
क्यों जामनगर को चुना?
इस तीन दिवसीय फंक्शन में ग्लोबल सेलेब्रिटीज और लीडर्स भी शामिल होंगे. रिहाना, बिल गेट्स, इवांका ट्रंप भी शिरकत करेंगे. इंडिया टुडे से बातचीत में अनंत अंबानी ने बताया क्यों उन्होंने प्री-वेडिंग के लिए गुजरात के छोटे से गांव जामनगर को चुना गया. अनंत ने बताया कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के वेड इन इंडिया 'Wed in India' की पहल से इंस्पायर थे. जामनगर अनंत की दादी का बर्थप्लेस है. ये वो शहर है जहां उनके दादा धीरुभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने अपना बिजनेस शुरू किया था.
अनंत ने कहा- मैं यहां (जामनगर) बड़ा हुआ हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि हम इस जगह पर शादी का सेलिब्रेशन प्लान कर पाए. ये मेरी दादी की जन्मभूमि है. दादा और पापा की कर्मभूमि है. हमारे पीएम ने कहा था कि लोगों को इंडिया में शादी करनी चाहिए, ये गर्व और खुशी की बात है. ये (जामनगर) मेरा घर है. मेरे पिता अक्सर कहते हैं ये मेरे दादा का ससुराल है. इसलिए हम अपनी शादी के फंक्शन को यहां सेलिब्रेट कर रहे हैं. मैं मानता हूं मैं जामनगर से हूं, यहीं का नागरिक हूं.
पीएम मोदी की 'वेड इन इंडिया' पहल
पिछले साल पीएम मोदी ने कपल्स के इंटरनेशनल डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर चिंता जताई थी. अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के संबोधन में पीएम ने कहा था जिस तरह कुछ बड़ी फैमिलीज ने विदेश में शादियां करने का ट्रेंड शुरू किया है वो चिंताजनक है. जैसे मेक इन इंडिया है, वैसे ही हमें अपने देश में वेड इन इंडिया की पहल करनी चाहिए.
कैसी है प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारी?
अनंत-राधिका की प्री वेडिंग पार्टी में करीबन 1000 गेस्ट्स शिरकत करेंगे. 3 दिनों तक चलने वाले इस जश्न में मेहमानों को 2500 तरह के पकवान परोसे जाएंगे. इंदौर से करीबन 25 शेफ की स्पेशल टीम जामनगर पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक, ब्रेकफास्ट मेन्यू में 70 ऑप्शन होंगे. लंच में 250 और डिनर में 250 तरह के फूड आइटम मेहमानों को परोसे जाएंगे. कोई भी डिश रिपीट नहीं होगी. मेहमानों से उनकी फूड चॉइस शेयर करने को कहा गया है ताकि सभी की पसंद का ख्याल रखा जाए. ग्रैंड अफेयर में अलग-अलग फील्ड के बड़े नामों को बुलाया गया है. फिल्मी और इंटरनेशनल सितारे पार्टी में शिकरत करेंगे.