scorecardresearch
 

Esha Gupta ऐसे बनी 'बदनाम आश्रम' की सोनिया, क्या बाबा निराला पर चलेगा जादू?

बदनाम आश्रम' के ट्रेलर में ईशा गुप्ता की झलक देख कर सीरीज को लेकर हर किसी का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. ईशा गुप्ता की नई अपडेट देकर आपका एक्साइटमेंट थोड़ा और बढ़ा देते हैं.

Advertisement
X
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आश्रम 3 में ईशा की एंट्री
  • 3 जून को Mx Player पर रिलीज होगी सीरीज

Aashram 3 Esha Gupta Video: दो सुपरहिट सीजन के बाद जल्द ही आश्रम का तीसरा सीजन आ रहा है. 'बदनाम आश्रम' के ट्रेलर को फैंस का भरपूर प्यार मिला. बॉबी देओल एक बार फिर बाबा निराला के रूप में लोगों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. आश्रम के नये सीजन में ईशा गुप्ता की भी एंट्री होने वाली है. ये जानने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस को सीरीज में सोनिया का किरदार मिला कैसे. 

ईशा कैसे बनीं आश्रम की सोनिया? 
'बदनाम आश्रम' के ट्रेलर में ईशा गुप्ता की झलक देख कर सीरीज को लेकर हर किसी का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. ईशा गुप्ता की नई अपडेट देकर आपका एक्साइटमेंट थोड़ा और बढ़ा देते हैं. ये तो आप सब जान ही चुके हैं कि एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज में ईशा गुप्ता सोनिया के रूप में नजर आने वाली हैं. अब ये जानते हैं कि आखिर वो इस रोल में ढली कैसे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर

असल में एमएक्स प्लेयर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि ईशा को सोनिया बनने के लिये कितनी मेहनत करनी पड़ी. वीडियो में ईशा को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो आश्रम के नये सीजन का हिस्सा हैं, जिसमें वो सोनिया का किरदार निभाने वाली हैं. ईशा बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने पेरेंट्स के साथ आश्रम देखी थी, जो उन्हें पसंद भी आई थी. 

Advertisement

Ranveer Singh कब पापा बनेंगे? एक्टर ने बताई बेबी प्लानिंग

सीरीज देखने के बाद ईशा गुप्ता के मन ही मन इसका हिस्सा बनने की ख्वाहिश जताई. देखिये ईशा गुप्ता की ये मन्नत उस वक्त पूरी हुई जब उन्हें सोनिया के रोल के लिये प्रकाश झा का कॉल आया. वीडियो में ईशा गुप्ता ने पहले दिन की शूटिंग का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. वीडियो में बॉबी देओल (Bobby Deol) एक्ट्रेस के काम की तारीफ करते भी दिखे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सीरीज का ये कैरेक्टर किंगमेकर बनने वाला है.

'आश्रम 3' 3 जून को MX Player पर रिलीज हो रही है. देखना मत भूलना. 

 

Advertisement
Advertisement