scorecardresearch
 

बॉन्ड गर्ल लेया सिडू ने कहा, फेमिनिस्ट हैं डेनियल क्रेग

फ्रांसीसी अदाकारा लेया सिडू फ्रेंच फिल्म 'ब्लू इज द वार्मेस्ट कलर' के साथ सुर्खियों में आई थीं. जिसमें उन्होंने नीले बालों वाली समलैंगिक लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्होंने कई पुरस्कार जीते और अब वह एकदम नए ढंग की बॉन्ड गर्ल बनकर आ रही हैं. पेश है उनसे हुई खास बातचीतः

Advertisement
X
लेया सिडू
लेया सिडू

फ्रांसीसी अदाकारा लेया सिडू फ्रेंच फिल्म 'ब्लू इज द वार्मेस्ट कलर' के साथ सुर्खियों में आई थीं. जिसमें उन्होंने नीले बालों वाली समलैंगिक लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्होंने कई पुरस्कार जीते और अब वह एकदम नए ढंग की बॉन्ड गर्ल बनकर आ रही हैं. पेश है उनसे हुई खास बातचीतः

आपका सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार?
बॉन्ड गर्ल का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण था. इंग्लिश फिल्म थी. बड़ा प्रोडक्शन. ढेर सारे स्टंट और सब बातें एक ही पैकेज में. सितारे सभी बहुत बड़े थे. मैं इस सिस्टम की आदी भी नहीं थी. बतौर ऐक्ट्रेस मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हूं. यह बॉन्ड गर्ल का हो सकता है. नीले बालों वाली समलैंगिक लड़की का हो सकता है, मां का हो सकता है.

लेकिन मुझे लगता है कि 'ब्लू इज द वार्मस्ट कलर' का रोल बॉन्ड गर्ल से ज्यादा इंटेंस था?
'ब्लू इज द वार्मस्ट कलर' एक लेवल पर बहुत ही मुश्किल रोल था. सीन बहुत इंटेंस थे. लेकिन कई बार इंटेंसिटी ही मुश्किल नहीं होती. 'ब्लू इज द वार्मस्ट' कलर प्रोसेस में एकदम अलग ढंग की फिल्म थी. बॉन्ड बड़ी फिल्म है और उसकी अपनी कई चुनौतियां हैं.

Advertisement

आपने कहीं कहा था कि आप इस तथ्य से नफरत करती हैं कि आपने 'ब्लू इज द वार्मस्ट कलर' में काम किया है, क्यों?
नहीं...मैंने ऐसा नहीं कहा...मैंने कहा था कि प्रोसेस काफी मुश्किल था. फिल्म बहुत इंटेंस है. इसलिए शूटिंग भी काफी इंटेंस थी. लेकिन मुझे फिल्म से प्यार है और मुझे फिल्म पर गर्व है.

आप पिछली बॉन्ड गर्ल्स से अलग किस तरह हैं?
हां, यह बॉन्ड गर्ल किन्हीं मायनों में जेम्स बॉन्ड से कम नहीं है. यह अन्य बॉन्ड गर्ल्स के मुकाबले ज्यादा टफ है. वह मजबूत है. स्वतंत्र है. उसे बॉन्ड की जरूरत नहीं है. वह कई मायनों में जेम्स बॉन्ड को बचाती भी है.

बॉन्ड गर्ल को क्यों बदला गया?
मुझे लगता है कि मैं अपनी पीढ़ी की प्रतिनिधित्व करती हूं. जिसके मायने यह हैं कि औरतें ज्यादा बहादुर हो रही हैं. इस तरह हम धीरे-धीरे बराबर हो रहे हैं. आज औरतें ज्यादा पुरुषोचित (मैस्कुलिन) हो रही हैं जबकि पुरुष स्त्रियोचित (फेमनिन) हो रहे है.

आपने जेम्स बॉन्ड को फेमिनिस्ट बना दिया?
पूरी तरह से. जितने वह फेमिनिस्ट हैं उतने ही स्त्रियोचित भी. उन्होंने दिखाया है कि वह हार भी सकते हैं. उनकी भी कई कमजोरियां है. मैं कह सकती हूं कि डेनियल फेमिनिस्ट है और इसलिए इस बार बॉन्ड भी फेमिनिस्ट हैं.

Advertisement

मोनिका बेलूची के बारे में क्या कहना है?
मोनिका बहुत ही मस्त और सेक्सी हैं.

आपने स्पेक्टर की स्क्रिप्ट पढ़ी थी?
मैं कहानी जानती थी, सैम (मेंडेस) ने मुझे कहानी सुनाई थी लेकिन मुझे स्क्रिप्ट नहीं दी गई.

आप अपने करियर में 'स्पेक्टर' को किस तरह डिफाइन करती हैं?
मेरे लिए यह फिल्म से भी काफी ज्यादा है. मैंने एक साल से ज्यादा समय इस फिल्म को दिया है. यह मेरी ऐक्ट्रेस लाइफ का अहम हिस्सा है. मैं इसका हिस्सा बनने पर बहुत खुशी हूं.

आप दोबारा बॉन्ड गर्ल बनना चाहेंगी?
बिल्कुल... लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है. वैसे भी मुझे अपनी एक्ट्रेस लाइफ का यह पार्ट सबसे ज्यादा पसंद है कि मुझे नहीं पता आगे क्या होने वाला है.

आपने 'मिशन इम्पॉसिलबलः घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'जेम्स बॉन्ड' दोनों में काम किया है. कौन-सा एजेंट आपका फेवरिट है ईथन हंट या जेम्स बॉन्ड?
जेम्स बॉन्ड

लेकिन क्यों?
जेम्स बॉन्ड में गहराई और कई परते हैं. ईथन हमेशा फाइटिंग और स्टंट में व्यस्त रहता है और आप उसके इमोशनल पक्ष तक नहीं पहुंच पाते हैं.

आपकी फेवरिट बॉन्ड गर्ल कौन है?
मेरी पसंदीदा बॉन्ड गर्ल ईवा ग्रीन हैं. वह बहुत ही टची और स्त्रियोचित हैं.

Advertisement
Advertisement