scorecardresearch
 

Hema Malini Revelations : क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी से हेमा मालिनी को होती थी जलन?

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी एक बार धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर पर खुल कर बात की थी. हेमा ने बताया था कि उन्हें प्रकाश से कोई जलन या नाराजगी नहीं है. हेमा ने बताया था कि किसी को टॉर्चर करने का कोई मतलब नहीं है.

Advertisement
X
Hema dharmendra
Hema dharmendra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमा मालिनी हैं धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी
  • प्रकाश कौर से कोई जलन नहीं-हेमा
  • सनी और बॉबी धर्मेंद्र-प्रकाश के बेटे हैं

लेजेंड्री एक्टर हेमा मालिनी ने एक बार कहा था कि उन्हें धर्मेंद्र की पहली पत्नी से कोई जलन नहीं है. ना ही वो प्रकाश कौर या उनके बच्चों सनी और बॉबी से नाराज हैं. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने एक बार केन्फेस किया था कि वो धर्मेंद्र को तहे दिल से प्यार करती हैं और पूरे मन से भरोसा करती हैं, इस तरह की बातें उन्हें या उनके रिश्ते को परेशान नहीं कर सकती. उनका रिश्ता इन सब उलझनों के परे है. 

प्रकाश कौर के बारे में पहले से जानती थीं हेमा
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रिश्ते को 40 साल हो चुके हैं. उस वक्त उनका ये रिश्ता मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा था. सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स इस शादी से खुश नहीं थे. हेमा ने कहा कि वे दोनों इतने लंबे समय से एकसाथ थे कि उस जगह कोई

Who is Radhika Merchant: कौन है राधिका मर्चेंट? जिनके लिए अंबानी परिवार ने रखी अरंगेत्रम सेरेमनी
 

'किसी को बिना वजह टॉर्चर क्यों करना'
हेमा ने प्रकाश कौर के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब आप किसी को इतना प्यार करते हो और बदले में आपको भी उम्मीद से कहीं ज्यादा प्यार मिले तो आप किसी को टॉर्चर क्यों करोगे? मुझे कभी इस बात से परेशानी नहीं हुई कि धरम जी पहले से शादीशुदा हैं. मुझे हमेशा ही प्यार मिला तो मैं उन्हें इरीटेट क्यों करूं. मैं हमारे बीच के प्यार को बरकरार रखना चाहती हूं. हमारे बीच कुछ नहीं आ सकता. 
'मैंने उनके हिसाब से एडजस्ट किया, जिसकी वजह से उन्होंने मुझे और ज्यादा प्यार दिया. जब किसी को बेइंतहा प्यार करते हो तो बदले में आपको भी उससे ज्यादा मिलता है.' हेमा ने बताया

Advertisement
हेमा, ईशा, अहाना के साथ धर्मेंद्र

Uorfi javed Changed Name: उर्फी जावेद ने नाम में क्यों जोड़ दिया O? क्या कहती है न्यूमरोलॉजी

शो के दौरान हेमा मालिनी ने परिवार पर पूछे जाने के सवाल के बारे में बताया कि, 'मुझे किसी से कोई नाराजगी नहीं, मैंने उन्हे उनकी हर हालत को जानते हुए अपनाया है, मुझे किसी से कोई शिकवा नहीं है, इसलिए मैं इस वक्त सबसे खुश इंसान हूं.' 

हेमा ने बताया कि वो कभी प्रकाश कौर से नहीं मिली हैं. इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी, मैं अपनी दुनिया में खुश हूं और वो अपनी, धर्मेंद्र जी ने किसी चीज की कमी नहीं की, हमारे बच्चों को बहुत प्यार दिया है, पूरी जिम्मेदारी निभाई है.'


 

Advertisement
Advertisement