साल 2020 से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद कर सभी का दिल जीत रहे हैं. कोरोना काल में सोनू सूद किसी के लिए भगवान तो किसी के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. मगर कई बार सोनू सूद की इस नेकदिली पर सवाल भी उठाए जाते हैं. हेटर्स कहते हैं सोनू सूद पॉलिटिक्स में एंट्री पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. कई दफा एक्टर के इलेक्शन लड़ने की खबरें आती रही हैं.
क्या राजनीति में एंट्री करने जा रहे सोनू सूद? दिया ये जवाब
अब एक बार फिर सोनू को लेकर ऐसी खबर सामने आई है. जिसका जवाब देकर सोनू ने अफवाहों को खत्म कर दिया है. एक ट्वविटर अकाउंट पर सोनू सूद के महाराष्ट्र में कांग्रेस की तरफ से मेयर का इलेक्शन लड़ने का पोस्ट शेयर किया गया. सोनू ने ये ट्ववीट अपने अकाउंट पर शेयर किया. इसमें लिखा है- महाराष्ट्र कांग्रेस मेयर 2022 चुनावों के लिए सोनू सूद को अपना कैंडिडेट बनाने के बारे में सोच रही है.
'अक्षय कुमार संग काम मत करो', यूजर की सलाह पर आया कियारा आडवाणी का रिएक्शन
Not true,
— sonu sood (@SonuSood) August 24, 2021
I am happy as a common man 🇮🇳 https://t.co/w5665MqAwc
इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा- ये सच नहीं है. मैं बतौर कॉमन मैन रहकर ही खुश हूं. सोनू सूद से अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि वे राजनीति में आएंगे या नहीं? इसका सटीक जवाब ना के तौर पर सोनू सूद के पास तैयार रहता है. सोनू सूद से लोग अभी तक ट्विटर पर और उनके घर पर जाकर मदद की गुहार लगाते हैं. सोनू सूद को भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर खुशी मिलती है.
KBC 13: क्यों शो में पहुंचकर अमिताभ बच्चन के पैर नहीं छू सकते हैं कंटेस्टेंट्स?
सोनू सूद ने लॉकडाउन के वक्त प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचने में मदद की थी. सोनू को लोग असल मायने में हीरो मानते हैं. सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. सोनू सूद हिंदी ही नहीं साउथ इंडियन फिल्मों का भी हिस्सा रहते हैं. सोनू सूद के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अक्षय कुमार स्टारर मूवी पृथ्वीराज शामिल है. इससे पहले वे हिंदी मूवी सिंबा में नजर आए थे. सोनू सूद का पिछले दिनों म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. जिसे टोनी कक्कड़ ने गाया था.