शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा लीगल केस के बाद से ही काफी चर्चा में हैं. राज कभी मुंह छुपाए मीडिया के कैमरे में कैद होते हैं. तो कभी सोशल मीडिया में किसी से भिड़ते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने फिर से ट्विटर ट्रोल्स को आड़े हाथ लिया. राज कुंद्रा ने ट्वीट कर ट्रोल्स को बुलावा दिया और कहा कि कहां गायब हो रहे हो. इस पर यूजर्स ने शिल्पा शेट्टी के नाम पर उन्हें ट्रोल कर दिया.
राज कुंद्रा हुए ट्रोल का शिकार
राज कुंद्रा को ट्विटर पर कुछ यूजर ने फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति होने की वजह पॉपुलर बताया. यूजर्स ने ये कह कर राज को ट्रोल किया कि राज इसलिए मीडिया और लोगों के बीच फेमस हैं क्योंकि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति हैं. उन्हीं की वजह से राज को फुटेज मिलती. वरना उन्हें कोई नहीं जानता था. एक यूजर ने लिखा- तुझे तो कोई जानता ही नहीं क्या ट्रोल करेंगे वो, तू पत्नी की वजह से फेमस हो गया था.
राज कुंद्रा भी ट्रोल्स को जवाब देना बखूबी जानते हैं. उन्होंने भी यूजर को टैग कर करारा जवाब दे डाला. राज ने अपनी कानून पचड़े का हवाला देते हुए यूजर को जवाब दिया. राज ने लिखा- बदनाम (इनफेमस) भी. इसी के साथ राज ने ट्रोलर्स भी हैशटैग में दिया. राज यूजर को तो जवाब दे ही रहे थे, लेकिन साथ-साथ सच्चाई भी बयां कर रहे थे. राज के मुताबिक अगर वो शिल्पा शेट्टी के पति ना होते तो असल में किसी को इंट्रेस्ट नहीं होता कि वो क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं.
Infamous bhi #trollers https://t.co/ABnnLrDXJQ
— Raj Kundra (@TheRajKundra) October 18, 2022
क्यों छुपाते हैं चेहरा
राज जेल से बाहर आने के बाद से ही मीडिया से अपना चेहरा छुपाते दिख रहे हैं. इस पर भी कई बार बातें हुई राज ऐसा क्यों करते हैं. क्यों वो दुनिया से अपना चेहरा छुपाना चाहते हैं. एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- अपना चेहरा क्यों छुपाते हो. मत छुपाओ सच्चाई का सामना करो, आपने कुछ भी अच्छा या बुरा किया हो, अपने अंदर हिम्मत लाओ और उस पर डटे रहो. फिर जनता भी आपको वैसे ही एक्सेप्ट करेगी जैसे आप हो.
राज ने इस कमेंट का भी सटीक जवाब दिया. राज ने कहा- मैं अपना चेहरा पब्लिक से नहीं छुपाता. मैं मीडिया को अपना एक्सेस नहीं देना चाहता हूं. इसे समझना बहुत मुश्किल नहीं होगा. जैसा कि आप लोगों ने खुद देखा है, कि कैसे मेरा मीडिया ट्रायल किया गया था. मैं उस दौर से वापस नहीं गुजरना चाहता.
I don’t hide my face from the public I don’t wish to give media access to me. Not too difficult to understand after the media trial I have been through. 🙏🧿 #RajAnswers https://t.co/Ef35qsmfGS
— Raj Kundra (@TheRajKundra) October 18, 2022
ये सारे रीट्विट्स राज कुंद्रा के ट्वीट के बाद हुए. जहां राज ने हैशटैग ट्रोलर्स के साथ एक ट्वीट किया. राज ने ट्वीट कर कहा- ट्रोलर्स तुम सब धीरे-धीरे कहां गायब हो रहे हो. प्लीज मुझे छोड़ के मत जाओ. राज का इतना लिखना था कि ट्रोल करने वालों की लाइन लग गई. कई यूजर्स ने उन्हें टैग कर के बहुत कुछ कहा. जिनका राज ने अपनी तरह से जवाब दिया.
#trollers where are you all slowly vanishing please don’t leave me🌪️🔥🧿 ❤️
— Raj Kundra (@TheRajKundra) October 17, 2022
राज हाल ही में करवा चौथ के लिए भी अनिल कपूर के घर छन्नी से अपना चेहरा छुपाए दिखे थे. राज पब्लिक में भी तरह-तरह के मास्क पहने अपना अपीयरेंस देते नजर आते हैं. यही नहीं राज ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी अपनी मास्क वाली फोटोज की प्रोफाइल पिक्चर लगाई हुई है.