scorecardresearch
 

Shane Warne Death: शेन वॉर्न तुम बहुत जल्दी चले गए, क्रिकेटर के निधन से शॉक्ड बॉलीवुड

52 साल की उम्र में महान स्पिनर शेन वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जब वे बॉलिंग करते थे तो उनके सामने बैटिंग करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता था. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे दूसरे स्थान पर रहे.

Advertisement
X
शेन वॉर्न
शेन वॉर्न
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन
  • बॉलीवुड स्टार्स जता रहे दुख
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर थे वॉर्न

कब किसे क्या हो जाए आज के युग में कहना मुश्किल है. क्रिकेट जगत ने एक बहुत बड़ा सितारा खो दिया. विश्व के महानतम स्पिनर्स में शुमार ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का अचानक निधन हो गया. शेन वॉर्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे. हालांकि कई लोगों का ऐसा मानना था कि उनसे खतरनाक बॉलर कोई नहीं था. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो हार्ट अटैक से वॉर्न की डेथ हुई है. वे थाइलैंड में स्थित अपने विला में थे. बॉलर की डेथ से सिर्फ क्रिकेट जगत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शोक की लहर है. बॉलीवुड स्टार्स ने भी स्टार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

बॉलीवुड में भी शोक की लहर

52 साल की उम्र में महान स्पिनर शेन वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका जाना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. उनके सामने बैटिंग करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा. उनके इसी कमाल से तो क्रिकेट में एक अलग ही रोमांच पैदा हो जाता था. अब जब वे नहीं रहे तो प्रशंसक उन्हें याद कर रहे हैं. बॉलीवुड से शिल्पा शेट्टी, रणवीर सिंह, रणदीप हुड्डा, अनिल कपूर, बोमन ईरानी, उर्मिला मातोंडकर और अर्जुन कपूर समेत कई सारे सेलेब्स उन्हें ट्रिब्यूट दिया है. जैसे-जैसे लोगों तक ये खबर पहुंच रही है लोग मायूस नजर आ रहे हैं. 

 

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

 

एक्टर रणवीर सिंह ने वॉर्न की एक फोटो शेयर की और टूटे हुए दिल वाला इमोजी शेयर किया. उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- लिजेंड क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन से काफी दुखी और चकित हूं. उन्हें हमेशा मिस किया जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. शिल्पा शेट्टी ने लिखा- लिजेंड हमेशा दिलों में जिंदा रहते हैं. बोमन ईरानी ने लिखा कि- बहुत बुरा दिन. आप बहुत जल्दी चले गए. मगर क्रिकेट की फील्ड से इतनी यादगार यादें देने के लिए आपका शुक्रिया. शिल्पा शेट्टी ने तो वॉर्न के साथ की फोटो भी शेयर की. शेन वॉर्न की ही कप्तानी में शिल्पा की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने पहला आईपीएल जीता था.

Advertisement

 

 

 

एक महान युग का अंत

शेन वॉर्न ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में की थी और साल 2007 तक उन्होंने क्रिकेट खेली. इस दौरान उन्होंने 339 मैच की 464 इनिंग्स में 1001 विकेट्स लिए. उन्होंने 10 बार मैच में 10 से ज्यादा विकेट्स लिए और 38 बार 5 से ज्यादा विकेट्स लिए. यही नहीं वॉर्न ने कई ऐसे मौके भी आए जब अपने बल्ले से भी टीम के लिए कॉन्ट्रिब्यूट किया. उन्होंने अपने करियर में कुल 13 अर्धशतक लगाए.

 

Advertisement
Advertisement