
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड का किंग खान यूं ही नहीं कहा जाता. एक्टर की एक झलक देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है. ऐसे में शाहरुख खान ने बैक टू बैक तीन फिल्मों का ऐलान कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया. लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब रहे एक्टर ने फैंस के दिलों पर हमेशा ही राज किया है. हाल ही शाहरुख की फिल्म जवान (Jawan) और पठान (Pathan) का पोस्टर रिलीज किया गया था, जहां शाहरुख के लुक को काफी पसंद किया गया. वहीं अब डंकी के सेट से किंग खान की एक फोटो लीक हो गई है.
शाहरुख खान का कैजुअल लुक
डंकी के सेट से शाहरुख की एक फोटो वायरल हो रही है, जहां वो बेहद कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में शाहरुख ने चेक शर्ट पहनी है, जिसके ऊपर के दो बटन खुले रखे हैं. हल्के बिखरे से बाल, लाइट बियर्ड लुक में शाहरुख काफी कूल लग रहे हैं. ये सीन लंदन में शूट किया जा रहा है. रिवरसाइड खड़े शाहरुख को सेट पर बाकी क्रू मेंबर्स के साथ स्पॉट किया गया था.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख और तापसी यूके और यूरोप के कई अलग-अलग लोकेशन्स पर डंकी की शूटिंग करने वाले हैं. खबर है कि डंकी की टीम अगस्त के पहले वीक में भारत वापस आएगी. फिल्म के एक सीक्वेंस को विदेशों में शूट किया जा रहा है तो वहीं बाकी सीन्स की शूटिंग के लिए पंजाब में सेट लगाया जाएगा.
प्रोडक्शन टीम के एक सोर्स की मानें तो शाहरुख यूके और यूरोप की शूटिंग पूरी कर जल्द ही भारत लौटेंगे, जिसके बाद वे पंजाब जाकर पूरी शूटिंग करेंगे. आपको बता दें कि शाहरुख ने पंजाब में पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग की है. जिनमें वीर जारा, रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्में शामिल हैं.
बॉलीवुड के किंग खान पंजाब के आउटर लोकेशन्स पर शूटिंग करेंगे, जहां वो बाइक चलाएंगे और गाने गाते दिखाई देंगे. डंकी को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं, ये एक इमिग्रेशन ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी लीड रोल में हैं. फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.