scorecardresearch
 

Shah Rukh Khan ने पूरी की डंकी की शूटिंग, शेयर किया वीडियो

शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी का शूट सऊदी अरब में चल रहा था. अब इस शेड्यूल को खत्म कर लिया गया है. ऐसे में सुपरस्टार ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख कहते हैं कि फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को सऊदी में खत्म करने से बेहतर कोई फीलिंग नहीं है. हमें बेहतरीन लोकेशन और बढ़िया मेहमानदारी देने के लिए शुक्रिया.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी कर ली है. डायरेक्टर राजकुमारी हिरानी की इस फिल्म का शूट सऊदी अरब में चल रहा था. अब इस शेड्यूल को खत्म कर लिया गया है. ऐसे में शाहरुख ने एक खास मैसेज वाला वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय को शुक्रिया कहा है.

SRK ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, 'डंकी जैसी फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को सऊदी में खत्म करने से बेहतर कोई फीलिंग नहीं है. हमें बेहतरीन लोकेशन और बढ़िया मेहमानदारी देने के लिए शुक्रिया. मैं राज सर और पूरे कास्ट एंड क्रू संग सभी को बड़ा शुक्रान (शुक्रिया) कहता हूं. भगवान आपके साथ रहे.'

शाहरुख ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय, टीम और जिन्होंने ने भी डंकी के शूट को स्मूद बनाया उन सभी का बहुत शुक्रिया.' वीडियो में सुपरस्टार को रेगिस्तान में खड़े देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लैक कोट और चश्मा पहना हुआ है. शाहरुख के बैकग्राउंड में एक बड़ी पहाड़ी को भी देखा जा सकता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, फिल्म डंकी को बना रहे हैं. ये फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारतीयों के गैर-कानूनी रूप से यूएस और कनाडा जाने की कहानी को हाईलाइट करेगी, जिसे डॉन्की फ्लाइट कहते हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी. 

Advertisement

हिट होंगी फिल्में शाहरुख को है विश्वास

5 सालों के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने 2023 को पूरी तरह से बुक किया हुआ है. जनवरी में उनकी फिल्म पठान रिलीज के लिए तैयार है. यश राज के बैनर तले बनी इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. फैंस को बेसब्री से पठान का इंतजार है. 

इसके अलावा वो एटली की जवान और हिरानी की डंकी में नजर आएंगे. शरजाह बुक फेस्टिवल के दौरान अपनी फिल्मों को लेकर शाहरुख खान ने बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो इस बात को लेकर श्योर हैं कि उनकी तीनों फिल्में हिट साबित होंगी. उन्होंने कहा था कि ये उनका घमंड नहीं हैं, बल्कि इस चीज में वो विश्वास रखना पसंद करते हैं. यही वो बात है जिसके भरोसे 57 साल की उम्र में भी वो स्टंट कर रहे हैं और एक दिन में 18 घंटों तक काम कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement