आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और किरदारों से फैंस को हमेशा इंप्रेस किया है. आलिया अपनी हर फिल्म से लोगों के दिलों को जीत लेती हैं. कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी आलिया अब जल्द ही फिल्म डार्लिंग में नजर आने वाली हैं. फिल्म का टीजर सामने आने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
डार्लिंग देखने के लिए एक्साइटेड हैं शाहरुख
टीजर में आलिया की शानदार एक्टिंग ने शाहरुख खान का दिल भी जीत लिया है. शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग का टीजर शेयर करके उनकी तारीफ की है. शाहरुख इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- फनी, डार्क. मेंढक, बिच्छू और सबसे ऊपर शेफाली शाह और आलिया भट्ट. इसको देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.
Koffee With Karan: 'इतने मोटे हो गए थे', जब अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के लिप्स का उड़ाया था मजाक
फैंस ने की आलिया की तारीफ
सिर्फ शाहरुख ही नहीं, आलिया भट्ट की फिल्म के टीजर को जिसने भी देखा वो उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया. अर्जुन कपूर, दीया मिर्जा और नीतू कपूर ने भी फिल्म में आलिया के रोल और एक्टिंग को काफी सराहा है.
आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. आलिया भट्ट इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही हैं. आलिया ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions के बैनर तले इसे बनाया है. आलिया के साथ इस फिल्म को शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भी प्रोड्यूस किया है.
टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. डार्लिंग फिल्म में आलिया के साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और साउथ एक्टर रोशन मैथ्यू नजर आएंगे. फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. देखते हैं फिल्म रिलीज होने के बाद इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.