शाहरुख खान एक बार फिर वापसी की तैयारी में हैं. वे सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है और पिछले दिनों खबर आई थी कि सेट पर हंगामा हुआ. कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ आनंद की असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) से लड़ाई हो गई और उसके बाद उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सेट पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.
क्या है मामले की सच्चाई?
एक ट्रेड सोर्स के मुताबिक, जो लोग कह रहे हैं कि सिद्धार्थ आनंद और एडी के बीच झगड़ा हुआ वो गलत है. ऐसा कुछ नहीं हुआ था. सिड और उनकी टीम के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. सब उन्हें बड़े भाई की तरह देखते हैं.
सोर्स का कहना है कि थप्पड़ मारे जाने की बात पूरी तरह से निराधार है. सच्चाई ये है कि सेट पर लाइट मैन शूटिंग के दौरान थोड़ा चोटिल हो गया था, शुक्र है कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई है. उसी दौरान वहां एक जूनियर आर्टिस्ट ने वीडियो बना लिया ताकि उसे गलत इरादे से सर्कुलेट कर सके. सिद्धार्थ आनंद ने पहले उस आर्टिस्ट को ऐसा करने से मना किया लेकिन वह बार-बार ऐसा कर रहा था. तब सेट पर टीम के लीडर होने के कारण डायरेक्टर ने उससे मोबाइल फोन हैंडओवर करने और सेट से चले जाने के लिए कहा.
उस दौरान जूनियर आर्टिस्ट नाराज हुआ और उसने हंगामा करने की कोशिश की लेकिन वहां सिक्योरिटी गार्ड ने उसे सेट से बाहर कर दिया. पूरे मामले की यही सच्चाई है. किसी ने किसी को थप्पड़ नहीं मारा, किसी ने किसी को शारीरिक रूप से कोई क्षति नहीं पहुंचाई.
पठान क्यों है शाहरुख के लिए खास
पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रहाम भी नजर आने वाले हैं. ये एक यश राज प्रोडक्शन की फिल्म है जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. फिल्म को शाहरुख की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2018 में जीरो फ्लॉप होने के बाद शाहरुख बड़े पर्दे पर नहीं आए हैं.