अजय देवगन, राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के रिलीज की डेट अनाउंस की जा चुकी है, 7 जनवरी 2022 को फिल्म थिएटर पर रिलीज की जाएगी. वहीं फिल्म का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज होना था, जिसे अब होल्ड कर दिया गया है.
ऑफिसियल पेज की पोस्टपोंड होने की अनाउंसमेंट
फिल्म के ट्रेलर से जुड़े लेटेस्ट अपटेड को लेकर RRR के ऑफिसियल ट्विटर पेज पर पोस्ट किया गया है. इस ट्वीट पर लिखा गया है कि अनअपेक्षित माहौल की वजह से 3 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं किया जाएगा. हम जल्द ही इसके नए डेट की अनाउंसमेंट करेंगे. इस ट्वीट के बाद कई फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की और साथ ही अपडेट करते रहने की भी रिक्वेस्ट कर डाली.
ब्लैक बिकिनी में कोरियोग्राफर Shakti Mohan का जलवा, जंगल के बीच नदी में लगाए गोते
Due to unforeseen circumstances we aren’t releasing the #RRRTrailer on December 3rd.
— RRR Movie (@RRRMovie) December 1, 2021
We will announce the new date very soon.
Priyanka Chopra के पति Nick Jonas बॉलीवुड में एंट्री करेंगे? हिंदी फिल्मों को लेकर कही बात
1920 के बैकड्रॉप पर बनी है फिल्म
1920 के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म की कहानी में फ्रीडम फाइटर कोमाराम भीम, अल्यूरी सीतारामराजू की जिंदगी को सेलिब्रेट किया जाएगा. फिल्म में भीम जूनियर एनटीआर और सीताराम का किरदार राम चरण निभा रहे हैं. इसके साथ ही आलिया भट्ट, अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म से आलिया भट्ट अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग को लेकर आलिया खासी एक्साइटेड भी थीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार बिहाइन्ड द सीन तस्वीरें शेयर भी की हैं.