ब्लॉकबस्टर हिट मूवी बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म आरआरआर से साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा का लुक रिलीज किया है. राम चरण तेजा के बर्थडे पर उनका पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म में तेजा भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे और आलिया भट्ट इस फिल्म में सीता का रोल प्ले करती दिखाई पड़ेंगी.
तेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "बहादुरी, गौरव और प्रतिष्ठा. एक शख्स जो इस सब को परिभाषित करेगा. ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ये किरदार निभाने को मिला." पोस्टर में तेजा बढ़े बालों और दाड़ी-मूछों के साथ मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सन्यासियों वाला वेश ले रखा है और तीर-धनुष के साथ नजर आ रहे हैं.
Bravery, honour and integrity.
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 26, 2021
A man who defined it all!
It's my privilege to take on the role of #AlluriSitaRamaraju 🔥#RRR #RRRMovie @ssrajamouli @tarak9999 @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies pic.twitter.com/QLxv2HnACB
फिल्म का टाइटल आरआरआर बहुत से फैन्स को अजीब लगा लेकिन बता दें कि इस टाइटल की फुल फॉर्म है- राइज रोर रिवॉल्ट. यानि उठो दहाड़ो और बदला लो. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी नजर आएंगे. अजय फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम करते नजर आएंगे.
कब रिलीज होगी राजामौली की RRR?
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन डीवीवी डान्या ने किया है. जहां तक फिल्म की रिलीज डेट की बात है तो इसे इसी साल 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. हालांकि कोविड के चलते लगातार देश में खराब हो रहे हालातों के चलते कुछ फैन्स ये भी कयास लगा रहे हैं कि संभव है कि फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया जा सकता है. हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है.