scorecardresearch
 

पेट्स को टहलाने निकलते हैं हमारे प्यारे सेलेब्स, उनका वेस्ट कौन उठाता है? रोहित रॉय का तंज

रोहित रॉय ने एक ट्वीट के जरिए पेट्स को वॉक करवाने वाले सेलेब्स पर तंज कसा है. रोहित रॉय ने लिखा, 'अपने पेट्स को वॉक करवाने निकले हमारे सभी प्यारे सेलेब्रिटीज अपने पेट्स के साथ इतने परफेक्ट कूल और क्लासी लुक में नजर आते हैं.'

Advertisement
X
रोहित रॉय
रोहित रॉय

कोरोना वायरस महामारी की वजह से मुंबई में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में शहरभर में शूटिंग बंद हैं. हालांकि कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे हैं जो अपने पेट्स को वॉक करवाने निकल रहे हैं और सार्वजनिक जगहों पर स्पॉट किए जा रहे हैं. अब एक्टर रोहित रॉय ने इन सेलेब्स को लेकर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं. 

पेट्स को वॉक करवाने जा रहे सेलेब्स

रोहित रॉय ने एक ट्वीट के जरिए पेट्स को वॉक करवाने वाले सेलेब्स पर तंज कसा है. रोहित रॉय ने लिखा, 'अपने पेट्स को वॉक करवाने निकले हमारे सभी प्यारे सेलेब्रिटीज अपने पेट्स के साथ इतने परफेक्ट कूल और क्लासी लुक में नजर आते हैं. मैंने उन्हें कभी हाथ में प्लास्टिक बैग लेकर जाते नहीं देखा. सोचता हूं कि आखिर जब उनके ये बेबी फ्रेश हो जाते होंगे तो उनका वेस्ट कौन उठाता होगा?'

रोहित रॉय के इस पोस्ट पर उनके भाई रोनित रॉय ने जवाब दिया, 'पुरानी आदत है लोगों की. अपनी गंदगी दूसरों के लिए साफ करने के लिए छोड़ जाते हैं.' बता दें कि मलाइका अरोड़ा से लेकर नेहा शर्मा और सोफी चौधरी तक को अपने डॉगी को घूमाते हुए देखा गया है. 

Advertisement

'बुलबुल' की एक्ट्रेस को डेट कर रहे अनुष्का शर्मा के भाई? लव एंगल की चर्चा

पहले भी रोहित रॉय मार चुके हैं ताना

यह पहली बार नहीं है जब रोहित रॉय ने सेलेब्रिटीज को ताना मारा हो. कुछ समय पहले ही उन्होंने पूरे शहर में स्पॉट होने वाले सेलेब्रिटीज का मजाक उड़ाया था. इस बारे में ट्वीट कर रोहित रॉय ने कहा था, 'मुझे हैरानी होती है कि इन सेलेब्स को पूरे शहर में कैसे 'स्पॉट' किया जाता है? मैं सही में कुछ भी नहीं हूं तभी मुझे कहीं स्पॉट नहीं किया जाता. लगता है मुझे जिम, एयरपोर्ट और हॉस्पिटल के लिए अच्छे से तैयार होकर जाना पड़ेगा.'

बता दें कि रोहित रॉय को सीरियल संजीवनी में वधन मखीजा का किरदार निभाते देखा गया था. उन्होंने जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन संग फिल्मों में भी काम किया हुआ है. रोहित रॉय को फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव रोल्स में देखा जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement