scorecardresearch
 

'हर बड़े मौके पर मुझे पूजा करने के लिए कहते हैं निक जोनस', बोलीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने कहा- स्प्रिचुएलिटी को लेकर हम दोनों एक जैसी सोच रखते हैं. बेशक हम अलग अलग धर्मों के साथ पले बढ़े हैं. मैं भरोसा करती हूं कि धर्म उस डेस्टिनेशन तक पहुंचने का एक नक्शा है, जो कि भगवान है. मैं घर में काफी सारी पूजा करती हूं जो कि प्रेयर सेरेमनी होती है. 

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका को पूजा करने को कहते हैं निक जोनस
  • स्प्रिचुएलिटी पर एक जैसी है कपल की सोच
  • सिटाडेल की शूटिंग कर रहीं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दोनों अलग-अलग कल्चर से आते हैं. लेकिन दोनों में एक चीज जो कॉमन है वो स्प्रिचुएलिटी है. प्रियंका ने Victoria’s Secret’s VS Voices podcast में खुलासा किया कि निक जोनस उन्हें कुछ भी बड़ा शुरू करने से पहले पूजा करने को कहते हैं.

स्प्रिचुएलिटी पर एक जैसी है निक और प्रियंका की सोच

प्रियंका ने कहा- स्प्रिचुएलिटी को लेकर हम दोनों एक जैसी सोच रखते हैं. बेशक हम अलग अलग धर्मों के साथ पले बढ़े हैं. मैं भरोसा करती हूं कि धर्म उस डेस्टिनेशन तक पहुंचने का एक नक्शा है, जो कि भगवान है. इसलिए आपका चाहे जिस किसी पर भी विश्वास हो, हम सभी उसी दिशा में एक उच्च शक्ति की ओर जा रहे हैं. मैं घर में काफी सारी पूजा करती हूं जो कि प्रेयर सेरेमनी होती है. 

Bigg Boss में मैप को लेकर दंगल, करण कुंद्रा ने पलटी बाजी, शमिता-प्रतीक में हुई लड़ाई
 

''निक आमतौर पर कुछ भी बड़ा शुरू करने से पहले मुझे पूजा करने को कहते हैं, क्योंकि ऐसे ही मैंने अपनी जिंदगी की शुभ चीजों की शुरूआत की है, धन्यवाद की प्रार्थना के साथ. हम दोनों के अलग अलग संस्कारों को हमने अपने परिवार के अंदर भी बनाने की कोशिश की है.''  प्रियंका ने साल 2019 में अपने रेस्टोरेंट सोना की पूजा सेरेमनी की तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थीं. जहां प्रियंका और निक साथ में पूजा करते हुए नजर आए थे.

Advertisement

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने लिया साइकोलॉजी टेस्ट, रिजल्ट जानकर हुए हैरान, Video
 

प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों स्पेन में हैं. यहां वे सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. उनके कई मजेदार प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इनमें द मैट्रिक्स, टैक्स्ट फॉर यू जैसी मूवीज शामिल हैं. बॉलीवुड में प्रियंका की अगली फिल्म जी ले जरा होगी. इस रोड ट्रिप फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे. इसमें प्रियंका के साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ नजर आएंगे.


 

Advertisement
Advertisement