पोर्नोग्राफी रैकेट केस को लेकर अब तक कई तरह की डिटेल्स सामने आई हैं. राज कुंद्रा के प्लान बी से लेकर कैसे उनका हॉटशॉट एप काम करता था. अब इंडिया टुडे के पास इस केस में अपना बयान दर्ज कराने वाली दो पीड़िताओं की डिटेल्स हैं, जिन्होंने दावा किया कि उन्हें एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए फोर्स किया गया था.
जबरन अश्लील शूट कराकर ऐप पर डाले जाते थे वीडियोज
इन महिलाओं ने फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच के सामेन अपना बयान दर्ज कराया था. उन्होंने कहा था कि उनसे जबरन अश्लील सीन्स कराए जाते हैं और कॉन्ट्रक्ट का उल्ंलघन पर पुलिस केस करने की धमकी दी जाती है. उन्हें शुरूआत में पैसों का लालच दिया गया क्योंकि लॉकडाउन की वजह से उनके पास काम की कमी थी. उनके बयान से खुलासा हुआ कि कैसे स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को लॉकडाउन के बीच बेव सीरीज में काम का दिलासा दिया गया. बाद में उनसे पोर्नोग्राफिक कंटेंट साइन कराया गया. पीड़िताओं ने गहना वशिष्ठ और रोवा खान और अन्य का नाम लिया है. दावा किया कि इन्होंने उनके वीडियोज को अरविंद श्रीवास्तल यानी यश ठाकुर और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बेचे. उन वीडियोज को हॉट हिट, हॉटशॉट और Nuefliks पर अपलोड किया गया.
स्कूल के दिनों में ऐसी दिखती थीं ग्लैमरस दीवा, फोटोज देखकर पहचानना मुश्किल
पहली पीड़िता ने गहना पर लगाए गंभीर आरोप
एक शिकायतकर्ता 20 साल की है, जो कि मराठी शोज में छोटे मोटे रोल करती है. उसने बताया कि लॉकडाउन में वो और उसके पैरेंट्स के पास काम नहीं था. घर के खर्चें नहीं चल रहे थे. इसलिए वो काम की तलाश में थी. इसी साल 10 जनवरी को उसने वेब सीरीज में एक्टिंग असाइनमेंट को लेकर इंस्टा, फेसबुक पर एड देखा. बाद में एड में नाम दिए गए शख्स नरेश को फोन किया. कुछ दिनों बाद नरेश ने उसे मड (Madh) में शूट पर बुलाया और हर दिन के 10 हजार ऑफर किए. वहां महिला को बताया गया कि ये सीरीज गहना वशिष्ठ की है और उसे मेकअप रूम में ले जाया गया.
महिला को बताया गया कि वो रानी का रोल करेगाी. कहानी में एक राजा और बाकी के तीन किरदार हैं. पहले कुछ सीन्स गार्डन में शूट हुए फिर बंगले में शूट हुए. तीन साइड एक्टर्स के साथ महिला का सीन शूट हो रहा था, बाद में वो सीन रेप सीन में बदल गया. फिर जब महिला ने काम करने से मना किया तो गहना ने उसे धमकाया. कहा कि इस सीन पर 10 लाख खर्च हुए है, अगर काम नहीं किया तो नुकसान झेलना पड़ेगा. फिर महिला से मजबूरन इंटीमेट सीन्स कराए गए. महिला को धमकाया गया कि इन सीन्स के बारे में किसी को ना बताए. महिला को 10 हजार दिए गए.
56 साल के आमिर खान का जबरदस्त वर्कआउट सेशन, बेटी आयरा ने किया रिएक्ट
दूसरी पीड़िता ने शिकायत में क्या लिखा?
दूसरी शिकायतकर्ता 25 साल की है उसेक भी रोवा खान ने अश्लील कंटेंट बनाने के लिए मजबूर किया था. पीड़िता जब मड के बंगले में शूट कर रही थी तब पुलिस ने मौके पर रेड मारी थी. 4 फरवरी को पीड़िता को रोवा से मिलवाा गया. महिला को कहा गया था कि वे वीडियो सिंगल मदर में काम करेगी. मेकअप करने के बाद कहा गया कि वो सिंगल मदर के रोल में फिट नहीं बैठेगी, वो पतली है. फिर उसे स्क्रिप्ट दी गई जिसका नाम था बर्तनवाली. महिला ने स्क्रिप्ट पढने के बाद काम नहीं करने का फैसला किया. मना करने पर रोवा ने कहा कि उसे पैसों के लिए ये करना पड़ेगा, फिल्म को चैनल पर एयर नहीं किया जाएगा. रोवा ने कहा था कि तुम्हारा लुक, नाम सब बदला जाएगा कोई तुम्हें पहचान नहीं पाएगा.
पीड़िता को शनाया नाम दिया गया और नो ओब्जेक्शन वीडियो रिकॉर्ड कराया गया. शूट में महिला को बर्तनवाली बनना था और मेन लीड रोल करने वाले एक्टर की डोरबेल बजानी थी. फिर शख्स महिला को बेडरूम में लेकर जाता है. वहां महिला अहसज महसूस करती हैं. कई सारे रीटेक्स देख रोवा खान अपसेट होता है. रोवा ने पीड़िता को कहा- क्या तुम्हारा बॉयफ्रेंड नहीं. तुम इतना शरमा क्यों रही हो. क्या हम तुम्हें सेक्स करने को कह रहे हैं? अगले सीन में महिला को सभी कपड़े हटाने थे. ऐसा ना करने पर रोवा ने धमकाते हुए केस करने की धमकी दी. महिला ने फिर सेमी न्यूड सीन किया. सीन चल रहा था तभी पुलिस आई और शूट रोकना पड़ा.