एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म साइना को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म का ट्रेलर ना सिर्फ पसंद किया गया है बल्कि परिणीति का नया अंदाज भी सभी को इंप्रेस करता दिख रहा है. इस एक फिल्म के लिए परिणीति ने अलग ही लेवल पर मेहनत की है. शारीरिक तौर पर तो खुद को मजबूत बनाया ही गया है, इसके अलावा हाव-भाव कॉपी करने का भी प्रयास रहा है.
परिणीति का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
अब उसी प्रयास का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फोटो में परिणीति हूबहू साइना नेहवाल की कॉपी करती दिख रही हैं. उनके जैसे हाव-भाव, उनका जैसा ही लुक, सबकुछ सेम दिखाई पड़ रहा है. खुद परिणीति भी अपने इस लुक से काफी खुश हैं. इस बीटीएस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- अपनी जिंदगी में एक बार ऐसा कुछ करने की मुझे काफी खुशी है. परिणीति का ये अंदाज ट्रेंड कर गया है. जो भी इस फोटो को देख रहा है वो एक्ट्रेस की तारीफ करता नहीं थक रहा.
जब ट्रोल हो गई परिणीति की फिल्म
वैसे जिस फिल्म को लेकर अब परिणीति की तारीफ की जा रही है, कुछ दिन पहले तक उसी फिल्म को लेकर लोगों का इंप्रेशन उत्साह बढ़ाने वाला नहीं था. फिल्म का एक ऐसा पोस्टर शेयर किया गया था, जिसे देख ना सिर्फ मेकर्स को ट्रोल होना पड़ गया, बल्कि परिणीति को भी अलग-अलग नसीहत दी जाने लगीं. कहा गया कि एक्ट्रेस सानिया मिर्जा की बॉयोपिक कर रही हैं. कई ऐसे भी लोग सामने आए जिन्होंने मेकर्स को उनकी गलती का अहसास करवाया और उन्हें रिसर्च करने की नसीहत दी. खैर अब वो ट्रोलिंग खत्म हो चुकी है और फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
परिणीति के इस खास प्रोजेक्ट को 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर सकती है. साइना के अलावा एक्ट्रेस अर्जुन कपूर संग संदीप और पिंकी फरार में भी लीड रोल करती दिखने वाली हैं. उस फिल्म का भी ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है.