scorecardresearch
 

मिस यूनिवर्स के मंच से अपील- म्यांमार की मदद की मांग, 'Stop Asian Hate'

शो के दौरान जब स्टेज पर Thuzar Wint Lwin आईं तो उनके हाथ में अपने देश के नाम एक बैनर था. इसमें लिखा था- 'म्यांमार के लिए प्रार्थना करें'. उन्होंने एक वीड‍ियो मैसेज भी जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा- 'हमारे लोग मर रहे हैं और सेना रोज हमारे लोगों को मार रही है'.

Advertisement
X
Thuzar Wint Lwin  (Credit- Reuters) & Bernadette Belle Wu Ong (Credit- Instagram)
Thuzar Wint Lwin (Credit- Reuters) & Bernadette Belle Wu Ong (Credit- Instagram)

ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स 2020 की अनाउंसमेंट कर दी गई है. मिस मेक्स‍िको एंड्र‍िया मेजा ने इस प्रतिष्ठित ख‍िताब को जीत लिया है. जहां एक ओर मिस यूनिवर्स 2020 के ऐलान ने सभी का ध्यान खींचा वहीं इस प्रतियोगिता में कुछ और भी बातें गौर करने वाली रहीं. रव‍िवार को कंपटीशन के दौरान म्यांमार की मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट Thuzar Wint Lwin भी शो में आकर्षण का केंद्र रही. वहीं मिस सिंगापुर Bernadette Belle Wu Ong ने भी रंग भेदभाव को लेकर पावरफुल स्टेटमेंट दिया.  

दरअसल, शो के दौरान जब स्टेज पर  Thuzar Wint Lwin आईं तो उनके हाथ में अपने देश के नाम एक बैनर था. इसमें लिखा था- 'म्यांमार के लिए प्रार्थना करें'. उन्होंने एक वीड‍ियो मैसेज भी जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा- 'हमारे लोग मर रहे हैं और सेना रोज हमारे लोगों को मार रही है. मैं सभी लोगों से म्यांमार के लिए आवाज उठाने का आग्रह करती हूं. मिस यूनिवर्स म्यांमार के बाद से ही मैं तख्तापलट पर आवाज उठा रही हूं'. अपने मैसेज के जर‍िए  Thuzar Wint Lwin ने दुनिया के सभी लोगों से म्यांमार में हो रही हिंसा के प्रति अपनी आवाज बुलंद करने का अनुरोध किया है. 

कौन है Thuzar Wint Lwin? 
 
Thuzar Wint Lwin के बारे में बता दें कि वो म्यांमार के पॉपुलर सेल‍िब्रिटीज, एक्टर्स, सोशल मीड‍िया इन्फ्लूएंसर्स और स्पोर्ट्स पर्सन में से एक हैं. उन्होंने मयांमार में हुए तख्तापलट की घटना का विरोध किया है. मिस यून‍िवर्स 2020 प्रतियोगिता में  Thuzar Wint Lwin फाइनल राउंड तक नहीं पहुंच पाई लेक‍िन उन्हें बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम से सम्मान‍ित किया गया.  

Advertisement

Miss Universe 2020: स्पीच डिफेक्ट-शरीर पर थे दाग, भारत की एडलिन ऐसे पहुंचीं ब्यूटी पेजेंट के मंच तक

म्यांमार तख्तापलट में अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत 

गौरतलब है कि फरवरी में म्यांमार की सेना ने वास्‍तविक नेता आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट को हिरासत में ले लिया और एक साल के लिए इमरजेंसी का ऐलान कर दिया. इस घटना के बाद से ही म्यांमार की जनता वहां की सेना के ख‍िलाफ मोर्चे निकाल रही है. म्यांमार की सेना ने भी जवाबी हमले में कई लोगों को अब तक मौत के मुंह में धकेल दिया है. अस‍िस्टेंस एसोस‍िएशन फोर पॉल‍िट‍िकल प्र‍िजनर्स एक्ट‍िव‍िस्ट ग्रुप के मुताबिक अब तक 700 से ज्यादा लोग सेना की हिंसा का श‍िकार हो चुके हैं. वहीं लगभग 5000 लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें सेल‍िब्रिटीज का नाम भी शामिल है. 

म‍िस स‍िंंगापुर ने एश‍ियाई लोगों के प्रति नफरत बंद करने का दिया संदेश

शो के दौरान मिस सिंगापुर Bernadette Belle Wu Ong ने भी रंग भेदभाव को लेकर पावरफुल स्टेटमेंट दिया.  Bernadette Belle Wu Ong ने एश‍ियंस के प्रति हो रही हिंसा पर प्रकाश डालते हुए आउटफ‍िट पहना. उन्होंने रेड एंड व्हाइट कलर के आउटफ‍िट जिसमें 'Stop Asian Hate' लिखा था, को लोगों तक अपनी बात रखने के लिए चुना.

Advertisement

उन्होंने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए मिस यूनिवर्स के मंच का आभार जताया. उन्होंने लिखा- 'यह मंच किस काम का अगर मैं इसका प्रयोग पूर्वाग्रह और हिंसा के ख‍िलाफ एक मजबूत संदेश भेजने के लिए नहीं कर सकती? थैंक्यू यू #Miss Universe मुझे ये अवसर देने के लिए'. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से यूएस में अमेर‍िकन-एश‍ियन लोगों के प्रति हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं में कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement