बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा हाल ही में मुसीबत में पड़ती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने मुंबई स्थित निवास में इंटीरियर डिजाइनिंग का काम लगवाया था. इस दौरान उन्होंन एक इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया था. वे उसे अपने घर का काम सौंप कर शूटिंग के सिलसिले में बनारस चली गईं. मगर इसी दौरान एक्ट्रेस को चीट किया गया और अच्छी क्वालिटी के सामान का इस्तेमाल नहीं किया गया. जब एक्ट्रेस को इसकी भनक लगी और उन्होंने इसका विरोध किया तो उस दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई. इसी मामले में मीरा ने FIR दर्ज कराई है.
मीरा चोपड़ा ने दर्ज की FIR
सेक्शन 375 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मीरा चोपड़ा ने मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई. एक्ट्रेस ने राजिंदर देवन नाम के शख्स के खिलाफ बदसलूकी करने का और अपराध करने की मंशा के तर्ज पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. एक्ट्रेस ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान कहा कि- राजिंदर देवान नाम के शख्स को उन्होंने अपने घर की इंटीरियर डिजाइनिंग कराने के लिए 17 लाख रुपये देने की बात की थी. इसमें से उन्होंने आधी अमाउंट पे भी कर दी थी और बाकी की अमाउंट बाद में देने का वायदा किया था.
#womansafety should be the utmost priority where you live, but then why does law makers shy away frm taking action?
— meera chopra (@MeerraChopra) October 12, 2021
A girl living alone should be protected anyhow. @CMOMaharashtra @rautsanjay61 @AUThackeray https://t.co/nsYKPmLolE
एक्ट्रेस को उसी के घर से बाहर ढकेल दिया
एक्ट्रेस अपने घर का काम राजिंदर को सौंप कर बनारस शूटिंग के लिए चली गईं. मगर जब वे वापस आईं तो उनके मन मुताबिक काम नहीं था. यहां तक की औसत दर्जे के समान का इस्तेमाल किया गया था. इसका विरोध करने पर राजिंदर ने उनके साथ गलत किया और मजदूरों के सामने उनकी बेज्जती की. यहां तक कि हद तो तब हो गई जब इंटीरियर डिजाइनर ने मीरा को उन्हीं के घर से बाहर ढकेल दिया.
बनना चाहते थे किसान बन गए एक्टर, क्या आपने इस मशहूर सुपरमॉडल को पहचाना?
इसी के बाद मीरा ने एक्शन लिया. उन्होंने सेक्शन 364, 504, 506 (2) और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मीरा ने ये भी क्लेम किया है कि इंटीरियर डिजाइनर ने रुपये वापस करने से मना कर दिया है. इसके अलावा मौजूदा समय में उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.
उद्धव ठाकरे को किया टैग
मीरा चोपड़ा ने ट्विटर के जरिए अपनी पीड़ा व्यक्त की और उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना एम पी संजय राउत और ट्यूरिज्म मिनिस्टर आदित्य ठाकरे को भी टैग किया है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा है कि महिलाओं के लिए उनकी सुरक्षा सबसे अहम है और प्राथमिकता भी. बता दें कि मीरा चोपड़ा एक्ट्रेस प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो मीरा नास्तिक फिल्म में काम करती नजर आएंगी.