scorecardresearch
 

Malaika की बिकिनी फोटो पर बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor का कमेंट, एक्ट्रेस ने कहा 'चोर'

ऑरेन्ज ब‍िक‍िनी टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स, आंखों पर सलग्लासेज लगाए मलाइका स्व‍िम‍िंग पूल किनारे बैठीं नजर आईं. उन्होंने चश्मे के पीछे से सूरज को देखते कैमरे पर पोज दिया है. इस ग्लैमरस फोटो के साथ उन्होंने लिखा 'संडे सनी साइड अप...'. उनके इस कैप्शन पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने रिएक्ट किया.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका की ब‍िक‍िनी फोटो
  • बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने किया रिएक्ट
  • एक्ट्रेस ने भी दिया जवाब

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बीटाउन के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. यहां तक क‍ि सोशल मीड‍िया पर अर्जुन और मलाइका, एक दूसरे की टांग ख‍िंचाई से भी पीछे नहीं हटते हैं. इस बात का प्रमाणा हाल ही में मलाइका की एक तस्वीर पर देखने को मिला, जब अर्जुन के कमेंट पर एक्ट्रेस ने उन्हें चोर कह दिया. 

यह तस्वीर मलाइका ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. ऑरेन्ज ब‍िक‍िनी टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स, आंखों पर सलग्लासेज लगाए मलाइका स्व‍िम‍िंग पूल किनारे बैठीं नजर आईं. उन्होंने चश्मे के पीछे से सूजर को देखते कैमरे पर पोज दिया है. इस ग्लैमरस फोटो के साथ उन्होंने लिखा 'संडे सनी साइड अप...'. 

3 बार हुए तैयार, फिर भी Lata Mangeshkar को अंतिम विदाई देने नहीं गए Dharmendra, जानें क्यों?

मलाइका ने अर्जुन को कहा 'चोर'

उनके इस कैप्शन पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी रोल‍िंग आइ इमोजी के साथ लिखा 'अच्छा कैप्शन है'. हालांक‍ि उनके इमोजी से लगता है अर्जुन को या तो मलाइका से इस कैप्शन की उम्मीद नहीं थी या फिर उन्हें ये कैप्शन बोर‍िंग लगा. मलाइका के कैप्शन पर अर्जुन की फील‍िंग जो भी हो, मलाइका ने भी उन्हें जवाब दिया. एक्ट्रेस ने अर्जुन के कैप्शन पर रिप्लाई करते हुए लिखा 'हे हे हे...कैप्शन चोर'. दोनों का यह सोशल मीड‍िया फन फैंस को भी पसंद आया. 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा इंस्टाग्राम
मलाइका अरोड़ा इंस्टाग्राम

'वापस आ जाओ प्लीज...' मां के निधन पर Bigg Boss Ex-कंटेस्टेंट Naina Singh का इमोशनल नोट

दिशा पाटनी संग अर्जुन की फिल्म 

अर्जुन और मलाइका आए दिन अपने सोलो गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर करते रहते हैं. इनमें दोनों का रिएक्शन भी कई बार देखने को मिला है. वर्कफ्रंट पर अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स है. फिल्म की शूट‍िंग चल रही है. इस मूवी में अर्जुन कपूर के अलावा दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम और तारा सुतार‍िया नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement