scorecardresearch
 

KRK ने Brahmastra को बताया श्राप, फ्लॉप होने की भविष्यवाणी की, बोले- Ranbir Kapoor ने 7 साल बर्बाद किए

अपने ट्वीट में केआरके ने रणबीर कपूर को बेवकूफ बताया. केआरके ने ट्वीट में महाभारत के अर्जुन का जिक्र करते हुए लिखा- वॉरियर करण ने महाभारत के वक्त 9 बार ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया था और हर बार फेल हुए थे. इसका ये मतलब हुआ कि ब्रह्मास्त्र एक श्राप है.

Advertisement
X
केआरके
केआरके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केआरके के ट्वीट होते हैं वायरल
  • रणबीर कपूर की फिल्मों को कहा फ्लॉप

मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक केआरके बॉलीवुड स्टार्स को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अपने ट्वीट के जरिए केआरके ने अब बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पर तंज कसा है. केआरके का कहना है कि रणबीर कपूर ने अपनी जिंदगी के 7 साल फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा के पीछे बर्बाद कर दिए हैं.

केआरके का रणबीर कपूर पर अटैक

इतना ही नहीं, इन दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले केआकरे ने इनके फ्लॉप होने की भविष्यवाणी भी कर दी है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- पिछले 9 साल से फिल्म ब्रह्मास्त्र बन रही है. कनाडियन अक्की भाई हर साल 4 फिल्में करते हैं और 100  करोड़ चार्ज करते हैं. मतलब अक्की की 9 सालों में 36 फिल्मों आई होंगी उन्होंने 3600 करोड़ के करीबन कमाई की. जबकि रणबीर बिनी किसी इनकम के इस बार अपनी गर्लफ्रेंड आलिया पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं.

रणबीर को केआरके ने बताया बेवकूफ

अपने ट्वीट में केआरके ने रणबीर कपूर को बेवकूफ भी बताया. केआरके ने ट्वीट में महाभारत के अर्जुन का जिक्र करते हुए लिखा- वॉरियर करण ने महाभारत के वक्त 9 बार ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया था और हर बार फेल हुए थे. इसका ये मतलब हुआ कि ब्रह्मास्त्र एक श्राप है.

Advertisement

शमशेरा और ब्रह्मास्त्र को बताया फ्लॉप

रणबीर और उनकी फिल्मों पर कमेंट करते हुए केआरके बोले- रणबीर कपूर ने अपने पिछले 7 साल दो फिल्मों में खर्च कर दिए. शमशेरा और ब्रह्मास्त्र. अगर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई तो, जो कि यकीनन फेल होने ही वाली हैं, तो इसका मतलब रणबीर ने अपनी जिंदगी के 7 साल बर्बाद कर दिए.

अब केआरके की रणबीर कपूर की फिल्मों को लेकर की गई ये भविष्यवाणी कितनी सच और कितनी गलत साबित होती है, ये तो उनकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. शमशेरा और ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर की बिग बजट फिल्में हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर संग आलिया की जोड़ी बनी है. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

 

Advertisement
Advertisement