मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक केआरके बॉलीवुड स्टार्स को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अपने ट्वीट के जरिए केआरके ने अब बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पर तंज कसा है. केआरके का कहना है कि रणबीर कपूर ने अपनी जिंदगी के 7 साल फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा के पीछे बर्बाद कर दिए हैं.
केआरके का रणबीर कपूर पर अटैक
इतना ही नहीं, इन दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले केआकरे ने इनके फ्लॉप होने की भविष्यवाणी भी कर दी है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- पिछले 9 साल से फिल्म ब्रह्मास्त्र बन रही है. कनाडियन अक्की भाई हर साल 4 फिल्में करते हैं और 100 करोड़ चार्ज करते हैं. मतलब अक्की की 9 सालों में 36 फिल्मों आई होंगी उन्होंने 3600 करोड़ के करीबन कमाई की. जबकि रणबीर बिनी किसी इनकम के इस बार अपनी गर्लफ्रेंड आलिया पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं.
Film #Brahmastra is in making for last 9years. Canadian Akki Bhai Does 4 films per year n charge min ₹100Cr. Means Akki released 36 films in 9Yrs n earned approx ₹3600Cr. While Ranbir is spending more money on girlfriend Alia Bhatt during this time without any income. #Fool.
— KRK (@kamaalrkhan) March 23, 2022
रणबीर को केआरके ने बताया बेवकूफ
अपने ट्वीट में केआरके ने रणबीर कपूर को बेवकूफ भी बताया. केआरके ने ट्वीट में महाभारत के अर्जुन का जिक्र करते हुए लिखा- वॉरियर करण ने महाभारत के वक्त 9 बार ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया था और हर बार फेल हुए थे. इसका ये मतलब हुआ कि ब्रह्मास्त्र एक श्राप है.
Warrior #Karn used #Brahmastra 9 times during Mahabharata and failed each time. Means Brahmastra is a शराप!
— KRK (@kamaalrkhan) March 23, 2022
शमशेरा और ब्रह्मास्त्र को बताया फ्लॉप
रणबीर और उनकी फिल्मों पर कमेंट करते हुए केआरके बोले- रणबीर कपूर ने अपने पिछले 7 साल दो फिल्मों में खर्च कर दिए. शमशेरा और ब्रह्मास्त्र. अगर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई तो, जो कि यकीनन फेल होने ही वाली हैं, तो इसका मतलब रणबीर ने अपनी जिंदगी के 7 साल बर्बाद कर दिए.
Ranbir Kapoor has spent his last 7years for 2 films #Shamshera and #Brahmastra and if these film will fail at the box office, which is going to happen for sure, then he has wasted his life’s 7years for nothing.
— KRK (@kamaalrkhan) March 23, 2022
अब केआरके की रणबीर कपूर की फिल्मों को लेकर की गई ये भविष्यवाणी कितनी सच और कितनी गलत साबित होती है, ये तो उनकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. शमशेरा और ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर की बिग बजट फिल्में हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर संग आलिया की जोड़ी बनी है. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.