scorecardresearch
 

ठंड से बचने के लिए कंगना की मां ने लगाया देसी जुगाड़, वायरल हुई ये फनी तस्वीर

तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में कंगना रनौत ने लिखा, "मम्मी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि किचन बहुत ठंडी है इसलिए बाहर धूप में खाना बना रही हूं, मुझे थोड़ी जिज्ञासा हुई, लेकिन जब मैंने ये देखा तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाई."

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी मां की एक ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फनी तस्वीर को देखकर जहां फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे वहीं कंगना को खुद भी ये तस्वीर देखकर काफी हंसी आई. हुआ कुछ यूं, कि कंगना रनौत की मां को किचन में काम करते हुए काफी ठंड महसूस हो रही थी. तो उन्होंने बाहर धूप में बैठकर खाना बनाने का फैसला किया.

इसके लिए कंगना की मां ने घर के आंगन में अंगीठी के साथ जो किचन सेटअप बनाया वो काफी इंट्रेस्टिंग है. कंगना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनकी मां ने हवन कुंड में आग जलाकर उसके ऊपर स्टोव का स्टैंड रखा है, और इसके ऊपर उन्होंने तवा रखा हुआ है जिसपर वो मक्के की रोटियां बना रही हैं. कंगना की मां कल्छी से उन रोटियों को पलटती नजर आ रही हैं.

तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में कंगना रनौत ने लिखा, "मम्मी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि किचन बहुत ठंडी है इसलिए बाहर धूप में खाना बना रही हूं, मुझे थोड़ी जिज्ञासा हुई, लेकिन जब मैंने ये देखा तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाई, देसी जुगाड़ जैसा कोई जुगाड़ नहीं होता है... अपनी मां पर फक्र है मुझे जो हमेशा दिक्कतों का हल निकालने के लिए इतने मजेदार जुगाड़ खोज लेती हैं."

Advertisement

इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. फिल्म में कंगना ने दिग्गज कलाकार और राजनेता जयललिता का किरदार निभाया है. इसके अलावा कंगना की फिल्म धाकड़ को लेकर भी जबरदस्त बज बना हुआ है. इसके अलावा उनकी फिल्म तेजस भी कतार में है जिसमें वह एजेंट अग्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement