scorecardresearch
 

Into The Wild With Bear Grylls: विक्की कौशल ने खाया जिंदा Crab, 'जय बजरंगबली' का नाम लेकर समंदर में लगाई छलांग

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल शादी से पहले सारा एडवेंचर कर लेना चाहते हैं. यही वजह है विक्की Into The Wild With Bear Grylls जैसे एडवेंचरस शो में शिरकत करते नजर आने वाले है. विक्की ने इस शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिंदा क्रैब खा गए विक्की कौशल
  • भगवान का नाम लेकर लगा दी छलांग

शादी की खबरों के बीच एक्टर विक्की कौशल ने शो Into the Wild with Bear Grylls में जाकर फैंस को हैरान कर दिया है. विक्की ने जब इस एडवेंचरस रिएलिटी शो में हिस्सा लेने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की, तो फैंस खासे एक्साइटेड हो गए थे. 

अब इस शो का प्रोमो देखने के बाद शो को लेकर फैंस की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है. विक्की ने सोशल मीडिया Into the Wild का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें वे जंगलों के बीच अजीबों-गरीब एडवेंचर करते नजर आ रहे हैं. 

Bigg Boss 15: Afsana Khan के पैनिक अटैक पर Rashami Desai ने किया रिएक्ट, बोलीं- कोई दूध का धुला नहीं

 

और खा लिया जिंदा क्रैब 

इस प्रोमो में विक्की कुछ ऐसा खाते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर शायद आपको घिन आ जाए. बता दें विक्की ने इस शो में जिंदा क्रैब (crab) खाया है. प्रोमो में विक्की होस्ट Bear Grylls संग पानी में झाड़ियों के बीच से गुजरते नजर आते हैं. यहीं से Bear Grylls झाड़ियों में फंसा एक जिंदा क्रैब उठाते हैं और खुद भी खाने के साथ-साथ विक्की को खाने के लिए देते हैं. वीडियो में विक्की कहते हैं कि उन्हें समंदर की गहराई से बहुत डर लगता है फिर अगले ही पल वह समंदर में खतरनाक शार्क के बीच वे 'जय बजरंगबली' कहते हुए छलांग लगा देते हैं. 

Advertisement

प्र‍ियंका की पार्टी में छाईं लिली सिंह, पहनी मेन्स शेरवानी, जानें कितनी है कीमत?

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंट 

विक्की कौशल के इन हैरतअंगेज स्टंट को देखकर उनके फैंस भी हैरान है. वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया, 'ये बेयर ग्रिल्स को बॉलीवुड में आना है लगता है. वहीं, कुछ फैंस विक्की कौशल की शादी को लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'भइया जी शादी की खुशी में बहुत कुछ कर रहे हो कैट को इतना प्यार.'  बता दें कि बेयर ग्रिल्स के इस शो में अजय देवगन, अक्षय कुमार, सुपरस्टार रजनीकांत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ चुके हैं
.
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पिछली बार वह फिल्म सरदार उधम सिंह में नजर आए थे. अब विक्की मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही एक बायोपिक में नजर आएंगे. 

Advertisement
Advertisement