scorecardresearch
 

Amitabh bachchan Flop Films: अमिताभ बच्चन की वो फ्लॉप फिल्में, जिन्हें वो शायद खुद भी देखना पसंद नहीं करेंगे

अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. यूं तो बिग बी हर फिल्म से अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं. वो सदी के महानायक कहलाते हैं. लेकिन उनकी भी कई ऐसी फिल्में हैं, जो उनकी हद से ज्यादा पॉपुलैरिटी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. देखें कौन-कौन...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्में
अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्में

अमिताभ आज 80 साल के हो गए हैं, लेकिन उनके कदम नहीं रुके हैं. वो आज भी थमे नहीं हैं. वो लगातार अपने करियर और जिंदगी में आगे ही बढ़ रहे हैं. 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड ही नहीं दुनियाभर के लोगों के दिलों में राज करते हैं. उन्हें हिट मशीन माना जाता है. फिल्मों में उनके कहे डायलॉग्स को हर कोई रिपीट करता है. हम सभी ने उनकी कई फिल्में देखी होंगी. उनके डायलॉग्स तक मुंह जुबानी याद होंगे. लेकिन सुपरहिट फिल्में देने वाले बिग बी ने भी अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्मों का मुंह देखा है. जिन्हें आज की डेट में शायद वो खुद भी नहीं देखना चाहेंगे.

आइये आपको बताते हैं...

1. चेहरे- 2021 में आई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कुछ दोस्तों के न्याय के प्रति एक जुनून की कहानी थी. यूनिक स्टोरीलाइन होने के बावजूद ये दर्शकों को अपील नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी अहम रोल में थे. 

2. शमिताभ- 2015 में रिलीज एक फैंटसी ड्रामा फिल्म है. फिल्म ना तो दर्शकों और ना ही बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ पाई थी. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष भी थे. फिल्म की कहानी दो फेल मगर टैलेंटेड लोगों की है, जिसे साथ लाया जाता है और यहीं से ट्विस्ट शुरू होते हैं. 

Advertisement

3. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- इस फिल्म ने लोगों का भेजा फ्राय कर दिया था. 2018 में आई इस फिल्म की कहानी इतिहास बयां करती है. अमिताभ के साथ इस फिल्म में आमिर खान भी थे.

4. बूम- 2003 में रिलीज इस फिल्म को शायद ही कास्ट से जुड़ा कोई भी एक्टर याद रखना चाहेगा. फिल्म की स्टोरीलाइन अंडरवर्ल्ड रैकेट से जुड़ी सुपरमॉडल्स की थी. लेकिन ये उभरी एक इरोटिक सिनेमा के तौर पर थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. कटरीना ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.  

5. अजूबा- 1990 में रिलीज इस फिल्म में अमिताभ सुपर हीरो के रोल में नजर आए थे. आज के दौर में इस फिल्म को देख लोग खूब हंसते हैं, लेकिन उस एंग्री यंग मैन की इमेज लिए बिग बी की इस फिल्म दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर ठेंगा दिखा दिया था. 

6. राम गोपाल वर्मा की आग- ये फिल्म इंडियन सिनेमा की क्लासिक फिल्म शोले का रिमेक थी. अमिताभ इस फिल्म में गब्बर यानी बब्बन के रोल में नजर आए थे. 2007 में रिलीज इस फिल्म को देख लोगों का पर्दे पर आग लगाने का मन कर गया था.

7. निशब्द- ये फिल्म भी 2007 में ही रिलीज हुई थी. लगता है ये साल अमिताभ के लिए कुछ खास नहीं था. इस फिल्म की स्टोरी एक 18 साल की लड़की के 60 साल के बजुर्ग से प्यार करने पर बेस्ड है. ये फिल्म फ्लॉप तो हुई ही थी, साथ ही काफी कॉन्ट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

 8. एकलव्य- एकलव्य यानि अमिताभ इस फिल्म उस दौर के कटप्पा बने थे. जो जाहिर है लोगों को पसंद नहीं आई क्योंकि उनके पास बाहूबली नहीं था. 2007 में आई इस रॉयल परिवार और एक विश्वासी गार्ड की कहानी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.

9. क्यों हो गया ना- प्यार पर अलग अलग धारणा रखने वाले लोग जब खुद प्यार में पड़ जाएं तो क्या होता है? यही तो इस फिल्म में दिखाया गया था. जो लोगों के दिलों को छूने में नाकामयाब हुई. 2004 में ये फिल्म रिलीज हुई थी, इसमें ऐश्वर्या राय भी थीं. 

10. लाल बादशाह- 1999 में आई इस फिल्म की कहानी लाल सिंह की है, जो अपने असली माता-पिता से बिछड़ जाता है. अब वो गरीबों का मसीहा बन चुका है, अंडरवर्ल्ड के खिलाफ जंग लड़ रहा है. जहां उसे पता चलता है कि वो एक राजकुमार का हमशक्ल है. इस फिल्म में दलेर मेहंदी का गाया गाना ना ना ना रे ना रे...तो बहुत हिट हुआ, आज भी लोगों की जुबान पर रहता है. लेकिन फिल्म उतनी ही जल्दी सबके जहन से गायब हो गई.  

11. सूर्यवंशम- ये फिल्म देखनी हो तो कहीं और पैसे खर्चने की जरूरत ही नहीं है, सीधा सेट मैक्स चैनल लगा लीजिए. इस फिल्म पर इतने मीम बने हैं कि शायद ही किसी को इसकी स्टोरीलाइन बताने की जरूरत पड़ेगी. 1999 में आई ये फिल्म थियेटर में तो किसी को नहीं भाई लेकिन टीवी पर देख-देख कर अब लोगों को इसके डायलॉग तक याद हो गए हैं. 

Advertisement

12. अग्निपथ- 1990 में आई ये फिल्म एक आइकॉनिक पीस मानी जाती है. लेकिन आपको शॉक लग जाएगा, ये जानकर कि ये उस वक्त की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी. अपने पिता की मौत का बदला लेने की कहानी ऑडियन्स को लुभा नहीं पाई थी. लेकिन एक बात जो आज भी सब याद करते हैं, वो है अमिताभ का विजय दीनानाथ चौहान वाला डायलॉग और स्टाइल. 

13. बुड्ढा होगा तेरा बाप- इस फिल्म में अमिताभ फुल को एंग्री यंग मैन वाला फील देने की कोशिश की गई थी. उन्हें एक अपराधी लेकिन गरीबों का मसीहा बताया गया था. उनके अपॉजिट हेमा मालिनी को कास्ट किया गया था. उनका नाम भी विजय रखा गया था. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. 2011 में आई इस फिल्म में सोनू सूद भी थे. 

14. सरकार 3- सरकार फ्रेंचाइजी की ये फिल्म 2017 में आई थी. उसूलों वाले अंडरवर्ल्ड डॉन की कहानी के पहले दो पार्ट को तो ऑडियन्स ने देख लिया. लेकिन इसके तीसरे पार्ट को लोग झेल नहीं पाए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी थे. 

हालांकि बिग बी की कई फिल्में ऐसी भी रही हैं, जो कब आई और कब गई किसी को भनक तक नहीं लगी. शायद ही आपको उनके नाम भी याद हों. जैसे बड़ा कबूतर, अग्नि वर्षा, बंधे हाथ, हम कौन हैं, एक नजर जैसी फिल्में जिनके बारे लोगों को कोई अंदाजा नहीं है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement