scorecardresearch
 

'उनकी आवाज ही पहचान थी...', गजल गायक Bhupinder Singh के निधन पर पीएम मोदी- सेलेब्स ने जताया शोक

सेलेब्स संग कई फैंस और पॉलिटिकल पर्सनालिटीज ने भूपिंदर सिंह के जाने पर शोक जताया है. सिंगर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया, 'भूपिंदर जी की याद में. काफी काव्यात्मक बात है कि उन्होंने लता जी को फॉलो किया. जैसे नाम गुम जाएगा गाने में किया था. उनकी आवाज ही पहचान है और हमेशा याद रहेगी.'

Advertisement
X
भूपिंदर सिंह
भूपिंदर सिंह

बॉलीवुड के महान गायक रहे भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. वह 82 साल के थे. भूपिंदर सिंह की पत्नी मिताली सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है. मिताली ने बताया कि भूपिंदर काफी समय से हेल्थ इश्यू का सामना कर रहे थे. उन्हें कई प्रॉब्लम थीं, जिसमें यूरिनरी इश्यू शामिल था. भूपिंदर सिंह के जाने में बाद बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक पसर गया है. 

सेलेब्स ने जताया शोक

सेलेब्स संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिंगर के फैंस और अन्य ने भूपिंदर सिंह के जाने पर शोक जताया है. सिंगर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया, 'भूपिंदर जी की याद में. काफी काव्यात्मक बात है कि उन्होंने लता जी को फॉलो किया. जैसे नाम गुम जाएगा गाने में किया था. उनकी आवाज ही पहचान है और हमेशा याद रहेगी.'

सिंगर शफकत अमानत अली ने लिखा, 'क्या कमाल के आर्टिस्ट और नम्र इंसान थे. भूपिंदर सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को मेरी सान्तवनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.' फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, 'सिंगर और गिटारिस्ट भूपिंदर सिंह का निधन फिल्म इंडस्ट्री खासकर म्यूजिक की दुनिया का बड़ा नुकसान है. उनके परिवार और पत्नी मिताली जी को मेरी दिल से सान्तवनाएं. उनके गानों के जरिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.'

Advertisement

इन गानों में चलाया आवाज का जादू 

भूपिंदर सिंह के कई फैंस ने भी उन्हें लेकर ट्वीट किए हैं. फैंस का कहना है कि वह अपने लेजेंड को कभी नहीं भूलेंगे. उनके गानों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. भूपिंदर सिंह ने बॉलीवुड की कई बढ़िया फिल्मों में बेहतरीन गानों को गाया था. उन्होंने 'मेरा रंग दे बसंती चोला', 'प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया', 'हुजूर इस कदर', 'दिल ढूंढता है फिर वही', 'एक अकेला इस शहर में', 'जिंदगी मिलके बिताएंगे', 'बीती ना बितायी रैना', 'नाम गुम जाएगा' संग कई और बढ़िया गानों को गाया हैं.

उन्हें म्यूजिक डायरेक्टर मदन मोहन ने पहला ब्रेक दिया था. मदन मोहन ने एक डिनर पार्टी में भूपिंदर सिंह को गाते हुए सुनने के बाद उन्हें फिल्म हकीकत में गाने का मौका दिया था. उन्होंने इस फिल्म के गाने 'होके मजबूर उसने मुझे बुलाया होगा' को मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ गाया था.

 

Advertisement
Advertisement