दुल्हन हम ले जायेंगे! आज की तारीख में ये सॉन्ग फरहान अख्तर पर काफी फिट बैठता है. काफी वक्त तक शिबानी दांडेकर के साथ रहने के बाद आखिर फरहान उन्हें अपनी दुल्हनियां बनाने वाले हैं. एक्टर-सिंगर फरहान को उनके सपनों की राजकुमारी मिल चुकी है. बस इंतजार है, तो उसे अपने घर लाने का.
जब फरहान ने की शिबानी की तारीफ
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में अब काफी कम वक्त बचा है. इस दौरान हमारी नजर कपल के एक पुराने इंटरव्यू पर पड़ी. इस इंटरव्यू में फरहान बेझिझक शिबानी की तारीफ करते नजर आये. एक टॉक शो के दौरान, शिबानी ने फरहान से पूछा, 'हम शादी कब रहे हैं, अप्रैल या मई?' शिबानी के इस सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए फरहान ने कहा, 'अप्रैल में हम May.
पैपराजी ने कहा 'शादी में मिलते हैं', देखने लायक है Ranbir Kapoor का रिएक्शन
इसके आगे वो शिबानी की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'वो बहुत खूबसूरत और स्पेशल हैं. पिछले साल से हम एक-दूसरे को जानने लगे हैं और मेरे लिये इससे खुशी की बात नहीं हो सकती. पहले मैं कभी पर्सनल बातें शेयर करने में सहज महसूस नहीं करता था. पर अब मुझे ये काफी नेचुरल लगता है.' शिबानी के लिये फरहान के ये शब्द सुनकर दिल से अच्छा लगा.
रब ने बना दी जोड़ी
कहते हैं जोड़ियां ऊपरवाला बनाता है. इस बात में काफी हद तक सच्चाई है. प्यार करने वाले दुनिया के किसी कोने में हों, लेकिन रब उन्हें किसी ना किसी तरह से मिला देता है. जैसे कि एक इंवेट के दौरान शिबानी और फरहान अख्तर की मुलाकात हुई. शिबानी से मिलने के बाद फरहान को एहसास हुआ कि वो उनके लिये ही बनी हैं और देखिये वो दिन भी आ गया जब दोनों हमेशा के लिये एक-दूसरे के होने जा रहे हैं.