Dharmendra Discharged From Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आज सुबह ही धर्मेंद्र हॉस्पिटल से अपने घर पहुंचे हैं. धर्मेंद्र का आगे का इलाज अब उनके घर पर ही होगा. धर्मेंद्र के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की खबर सामने आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है.
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र
धर्मेंद्र का इलाज कर रहे है डॉक्टर ने खुद दिग्गज एक्टर की सेहत को लेकर ये बड़ा अपडेट दिया है. डॉक्टर ने बताया कि बुधवार की सुबह धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉक्टर्स की टीम अब घर पर ही धर्मेंद्र का इलाज करेगी.
डॉक्टर Pratit Samdani ने समाचार एजेंसी को एक्टर की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा- धर्मेंद्र जी को आज सुबह 7.30 बजे ही डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनका इलाज अब घर पर ही होगा. परिवार ने ये फैसला लिया है कि उनका इलाज घर पर ही किया जाए.
परिवार ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद देओल परिवार ने ऑफिशियल बयान जारी करके कहा है कि उन्हें इस समय प्राइवेसी दी जाए. सनी देओल की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है- धर्मेंद्र जी अस्पताल से घर आ गए हैं और अब यहां ठीक हो रहे हैं. हम मीडिया और सब लोगों से गुजारिश करते हैं कि कोई बेवजह की बातें न बनाए और उन्हें और उनके परिवार को अकेला छोड़ दें.
'आप सबने उनकी अच्छी सेहत, रिकवरी और लंबी उम्र के लिए जो दुआएं की हैं, उसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वो आप सबसे बहुत प्यार करते हैं.
धर्मेंद्र को क्या हुआ था?
89 साल के धर्मेंद्र उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं. 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. धर्मेंद्र की तबीयत बिड़ने की खबर सामने आते ही देशभर में चिंता का माहौल बन गया था. हर कोई एक्टर की सलामती की दुआ कर रहा था और लगता है कि ऊपरवाले ने धर्मेंद्र के चाहेवालों की दुआ सुन ली है, क्योंकि आज सुबह धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर अब अपने घर परिवार के बीच लौट चुके हैं. इस बीच एक्टर की हेल्थ को लेकर कई अफवाहें भी फैलीं, मगर अब राहत की बात ये है धर्मेंद्र अब अस्पताल से घर लौट आए हैं.
इंडस्ट्री की शान हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र बॉलीवुड इंडस्ट्री का रौशन सितारा हैं. उन्होंने अपने 6-7 दशकों के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. एक्टर की फिल्म शोले, सीता और गीता, धरम वीर आज भी लोगों की फेवरेट मूवी है. उनके कई डॉयलॉग्स को आज भी दोहराया जाता है.
धर्मेंद्र की दमदार एक्टिंग के साथ उनके गुड लुक्स ने भी हमेशा फैंस को दीवाना बनाया है. 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव रहते हैं. इस साल वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संग फिल्म 'इक्कीस' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव हैं.
हम भी धर्मेंद्र की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करते हैं.